पूर्णिया, बिहार: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. अभी एक और आरोपी ने यादव को फ़ोन पर वीडियो बनाकर धमकी दी थी. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को आरा के डुमरिया शाहपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राम बाबु राय के तौर पर हुई है. पुलिस आरोपी को अपने साथ पूर्णिया ले गई.
आरोपी ने पप्पू यादव के पीए को व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजा था. इस आरोपी ने धमकाते हुए कहा था की उन्हें बिश्नोई गैंग मारने के लिए पहुंच चुकी है. पांच से छह दिनों में उनका क़त्ल कर दिया जाएगा. इसके बाद ये पीए से कहता है, उन्हें माफ़ी मांगने के लिए कहना, माफ़ी मांगने पर हम वापस चले जाएंगे. ये भी पढ़े:Pappu Yadav got Bulletproof SUV: पप्पू यादव के दोस्त ने उन्हें गिफ्ट की बुलेटप्रूफ SUV, लगातार मिल रहीं धमकियों के बीच की मदद; VIDEO
इससे पहले शुक्रवार रात को पप्पू यादव को व्हाट्सएप पर धमकी का वीडियो भेजकर 24 घंटे की डेडलाइन दी गई थी. इस वीडियो के साथ लिखा था, ‘ तेरे पास पास आखिरी 24 घंटे हैं, हमारी तैयारी पूरी है, हमारे साथी तेरे पास पहुंच चुके हैं, हम तुम्हें मार देंगे.
धमकी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरा में छापेमारी कर आरोपी रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्णिया पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी.