Pappu Yadav got Bulletproof SUV: पुर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार की उदासीनता के बीच, एक दोस्त ने विदेश से मंगवाकर उन्हें हाई-सिक्योरिटी बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर एसयूवी गिफ्ट की है. यह गाड़ी खास सुरक्षा फीचर्स से लैस है, जो ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर के हमले तक सहन कर सकती है. पप्पू यादव ने इस गाड़ी को लेकर आभार व्यक्त करते हुए कहा, "जब तक हम इस गाड़ी में हैं, तब तक हम सुरक्षित हैं."
उनका कहना है कि यह गाड़ी न सिर्फ सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि इसमें मौजूद तकनीक उन्हें और उनके परिवार को खतरे से बचाने में सहायक है.
ये भी पढें: Pappu Yadav Death Threat: पप्पू यादव को फिर मिली लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी, PA ने दर्ज करवाई शिकायत
पप्पू यादव के दोस्त ने उन्हें गिफ्ट की बुलेटप्रूफ SUV
पप्पू यादव के मित्र ने उन्हें बुलेटप्रूफ कार गिफ्ट की है।
यह कार गोलियां झेल सकती है और इतना ही नहीं, यह विस्फोटों को भी झेलने की क्षमता रखती है
जो काम सरकार को करना चाहिए वो दोस्त कर रहा है#PappuYadav pic.twitter.com/RqXTu37g5E
— Samajwadi मंथन (@SamajwadManthan) November 26, 2024
धमकियों से भरा पप्पू यादव का जीवन
पप्पू यादव को कई बार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अन्य अपराधियों से धमकियां मिली हैं. उन्हें मोबाइल मैसेज, वॉइस कॉल और खतों के जरिए धमकाया गया है. ये धमकियां नेपाल और पाकिस्तान तक से आ रही हैं. हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुनौती दी थी कि अगर कानून इजाजत दे, तो वे 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को खत्म कर सकते हैं.
इस पोस्ट के बाद से उन्हें धमकियों की बाढ़ आ गई. उनके कार्यालय ने धमकियों के समर्थन में व्हाट्सएप कॉल लॉग, वॉइस रिकॉर्डेड कॉल और लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीरों के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं.
सरकार पर निशाना
पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "बिहार और पूरे देश के लोग मेरी चिंता कर रहे हैं, लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं." उन्होंने कहा कि सरकार उनकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है, लेकिन वे अपनी जान की सुरक्षा के लिए खुद कदम उठा रहे हैं. पप्पू यादव के अनुसार, उनकी नई बुलेटप्रूफ गाड़ी उन्हें सुरक्षित रखेगी.