New Record By PM Modi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे पीएम मोदी

इस साल 15 अगस्त को जब देश आजादी की वर्षगांठ मनायेगा तब कोरोना वायरस की वजह से जश्न-ए-आजादी का रूप-रंग बदला नजर आयेगा. इन सब के बीच देश के प्रधानमंत्री जब लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहरायेंगें और देश के नाम संबोधन करेंगे तो एक नया रिकॉर्ड बनेगा.

राजनीति Team Latestly|
Close
Search

New Record By PM Modi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे पीएम मोदी

इस साल 15 अगस्त को जब देश आजादी की वर्षगांठ मनायेगा तब कोरोना वायरस की वजह से जश्न-ए-आजादी का रूप-रंग बदला नजर आयेगा. इन सब के बीच देश के प्रधानमंत्री जब लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहरायेंगें और देश के नाम संबोधन करेंगे तो एक नया रिकॉर्ड बनेगा.

राजनीति Team Latestly|
New Record By PM Modi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit: PTI)
इस साल 15 अगस्त को जब देश आजादी की वर्षगांठ मनायेगा तब कोरोना वायरस की वजह से जश्न-ए-आजादी का रूप-रंग बदला नजर आयेगा. इन सब के बीच देश के प्रधानमंत्री जब लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहरायेंगें और देश के नाम संबोधन करेंगे तो एक नया रिकॉर्ड बनेगा. दरअसल पीएम मोदी लगातार सातवीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. इसके साथ ही वह सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री होंगे.
बीजेपी के पीएम जिन्होंने तिंरगा फहराया
दरअसल केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 2014 में लालकिले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था और पिछले वर्ष अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल में छठवीं बार तिरंगा फहराकर बीजेपी सरकार के पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी कर ली थी. इस बार पूर्व पीएम वाजपेयी से एक कदम आगे बढ़कर सातवीं बार तिरंगा फहराएंगे.
गैरतलब हो कि बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुखिया रहे अटल बिहारी वाजपेयी 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 के बीच छह बार लाल किला से तिरंगा फहराया था. हालांकि वाजपेयी 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे लेकिन उनकी सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाई थी और उन्हें राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर नहीं मिल पाया था.

गैर कांग्रेसी जिन्होंने लाल किला से ध्वज फहराया
देश में गैर कांग्रेसी पार्टी के शासन पर नजर डाले तो यह बदलाव 1977 में आया. दरअसल उन दिनों देश में आपातकाल को लेकर आम जनता में आक्रोश की लहर ने 1977 के आम चुनाव में तत्कालीन कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया और केंद्र में जनता पार्टी की सरकार बनी. आजादी के बाद यह पहली गैर-कांग्रेसी सरकार थी। मोरारजी देसाई इस सरकार के मुखिया बने. उन्होंने दो बार 1977 और 1978 में लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया.
इसके बाद 28 जुलाई 1979 को चौधरी चरण सिंह समाजवादी दलों और कांग्रेस (यू) के सहयोग से प्रधानमंत्री बने तथा उसी साल पहली और आखिरी बार तिरंगा फहराया. चरण सिंह के अलावा विश्वनाथ प्रताप सिंह, एच डी देवेगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल भी ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे, जिन्हें एक-एक बार तिरंगा फहराने का सौभाग्य हासिल हुआ.

सबसे अधिक 17 बार पंडित नेहरू ने फहराया झंडा
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने आजाद भारत में 15 अगस्त 1947 को लाल किले से झंडा फहराया। वह 27 मार्च 1964 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 17 बार 15 अगस्त को झंडा फहराया. इसके बाद इंदिरा गांधी 11 और मनमोहन सिंह (10) का स्थान है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change