रायपुर, छत्तीसगढ़: नागपुर के रहनेवाले एक चोर ने एटीएम से कई लोगों को चुना लगाया. उसने एटीएम की मशीन में छेड़छाड़ करके कई लोगों को लुटा.रायपुर पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया.आरोपी ने करीब छह लोगों को शिकार बनाकर उनके खातों से पैसे निकलवा लिए, लेकिन उन्हें एक रुपया भी हाथ नहीं लगा. इस अनोखे अपराध का खुलासा तब हुआ जब लगातार कई शिकायतें सामने आईं.आईडीबीआई बैंक की टाटीबंध शाखा में एक के बाद एक ग्राहकों ने शिकायत दी कि उन्होंने पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी की, मगर एटीएम से कैश बाहर नहीं आया.खातों से रकम कट चुकी थी. बैंक मैनेजर अमृत मिढ़ा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार किया.
इस दौरान पुलिस को आरोपी ने एटीएम से पैसे निकालने का डेमो भी दिया. ये भी पढ़े:Video: चोरों के हौसले बुलंद! एक ही एटीएम से दो बार चोरी, कार में उठाकर ले गए बैटरियां, गाजियाबाद की घटना
पुलिस ने मौके पर किया डेमो
थाने में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसमें एक युवक संदिग्ध गतिविधियों में दिखाई दिया. जांच आगे बढ़ाई गई तो आरोपी की पहचान नागपुर निवासी 28 वर्षीय विश्वजीत सोमकुंवर के रूप में हुई. उसे नागपुर से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया.पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह तरीका यूट्यूब से सीखा था. पुलिस ने आरोपी से घटना स्थल पर जाकर चोरी का लाइव डेमो भी करवाया.
ऐसे करता था हाईटेक ठगी
विश्वजीत उन एटीएम मशीनों को चुनता था जहां कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं होता था. वह मशीन के कैश आउट स्लॉट पर काले रंग की एक स्टीकर जैसी पट्टी चिपका देता था. जब ग्राहक पैसे निकालने आता, तो नोट उस पट्टी में अटक जाते थे और बाहर नहीं आ पाते थे, लेकिन उसके खाते से रकम कट जाती थी.जैसे ही ग्राहक पैसे न मिलने पर वहां से चला जाता, आरोपी एटीएम में दोबारा पहुंचता और उस पट्टी को हटाकर मशीन में फंसे सभी नोट निकाल लेता. यही ट्रिक उसने एक ही दिन में कई बार दोहराई और हजारों रुपए ले उड़ा. आरोपी ने 20 और 21 जून को 6 वारदातों को अंजाम दिया.













QuickLY