Video: चोरों के हौसले बुलंद! एक ही एटीएम से दो बार चोरी, कार में उठाकर ले गए बैटरियां, गाजियाबाद की घटना
Credit -(Twitter -X)

Video: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चले है की एक ही एटीएम से उन्होंने दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये घटना लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले टीला कोठी स्थित इंडिया वन एटीएम की  है.

जानकारी के मुताबिक़ इस एटीएम से एक ही हफ्ते में दो बार बैटरीयों की चोरी की गई है. चोर वैगन आर कार से आएं और बैटरीयां चुराकर कार में डालकर ले गए. बताया जा रहा है की चोरों ने एटीएम मशीन को तोड़ने की भी कोशिश , लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके. ये भी पढ़े :Video: नगर निगम के टेम्पो ड्राइवर की बड़ी लापरवाही, सामने खड़ी मासुम को कुचला, गाजियाबाद की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

एटीएम से  बैटरीयों  की चोरी 

वीडियो में आप देख सकते है रात के करीब 3 बजे एटीएम के बाहर एक वैगन आर कार आकर खड़ी होती है और उसमें से कुछ लोग उतरते है और एटीएम के अंदर चले जाते है, जहां से यह  बैटरी चुरा लेते है और इसके बाद अपने बाकी  साथियों को बुलाते है. इसके बाद चुराई गई बैटरी कार में रखते है और वहां से फरार हो जाते है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है और आरोपियों की खोजबीन जारी है.