नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में चिंता का माहौल है. इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. इस भयावह घटना के बाद पर्यटकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने त्वरित कदम उठाए हैं.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बुधवार को बताया कि श्रीनगर एयरपोर्ट से महज छह घंटे में कुल 3,337 यात्रियों को बाहर निकाला गया है. उन्होंने कहा, "हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि श्रीनगर में फंसे पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो. सभी एयरलाइन कंपनियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे किराए में कोई बढ़ोतरी न करें. किराए की निगरानी की जा रही है और इसे उचित स्तर पर रखा गया है."
टिकट दरों में भारी उछाल पर लगाम
हमले के तुरंत बाद दिल्ली, मुंबई जैसे प्रमुख शहरों के लिए हवाई टिकटों की कीमतें अचानक ₹20,000 से अधिक तक पहुंच गई थीं. कई ऑनलाइन पोर्टल्स पर टिकट पूरी तरह बुक दिखाए जा रहे थे या बहुत ही महंगे दरों पर सीमित सीटें उपलब्ध थीं. ऐसे में सरकार के हस्तक्षेप से यात्रियों को राहत मिली है.
अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था
फंसे हुए पर्यटकों की वापसी के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने चार अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की – दो दिल्ली और दो मुंबई के लिए. इसके बाद बुधवार को तीन और उड़ानों को दिल्ली के लिए जोड़ा गया:
- इंडिगो 6E 3203: शाम 5 बजे प्रस्थान, शाम 6 बजे आगमन
- इंडिगो 6E 3103: शाम 6 बजे प्रस्थान, शाम 7:30 बजे आगमन
- स्पाइसजेट: रात 10:30 बजे प्रस्थान निर्धारित
टिकट रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण शुल्क माफ
श्रीनगर से उड़ान भरने वाली सभी एयरलाइनों ने टिकट रद्द करने या समय बदलने पर कोई शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है. मंत्री नायडू ने कहा, "यह समय एकजुटता का है. हम हर नागरिक के साथ खड़े हैं और हर संभव सहायता सुनिश्चित करेंगे."
श्रीनगर एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुविधाएं
बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. बुधवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल 20 उड़ानों ने उड़ान भरी, जिनमें 3,337 यात्रियों को निकाला गया. यात्रियों के लिए खाना और पानी उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा टर्मिनल के बाहर एक अतिरिक्त टेंट लगाया गया है, ताकि प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को छांव मिल सके.
डीजीसीए ने जारी की सलाह
DGCA ने बुधवार को एयर इंडिया, इंडिगो समेत सभी एयरलाइनों को एक सलाह जारी कर उड़ानों की संख्या बढ़ाने और टिकट बदलाव पर जुर्माना न लगाने को कहा है. इस सलाह में कहा गया है कि श्रीनगर से देशभर में निर्बाध संपर्क बनाए रखने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है.
डीजीसीए ने यह भी कहा कि, "पर्यटकों को इस कठिन समय में आवश्यक सहायता दी जाए और किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति में उन्हें पूरा सहयोग प्रदान किया जाए."













QuickLY