@Atheist_Krishna Passed Away: सोशल मीडिया की दुनिया से आज एक ऐसी खबर सामने आई जिसने लाखों फॉलोअर्स के दिल को झकझोर दिया है. ट्विटर पर अपनी यूनिक नेशनलिस्ट सोच और मजेदार फोटोशॉप एडिट्स के लिए मशहूर यूजर @Atheist_Krishna के निधन की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. आज सुबह से ही उनके अकाउंट से कोई अपडेट नहीं आया, लेकिन एक्स यूजर @@nainaverse के एक पोस्ट में इशारा किया गया कि अब कृष्णा हमारे बीच नहीं रहे. हालांकि, अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, जिससे उनके चाहने वालों में बेचैनी और गम का माहौल है.
'सुबह उठते ही @Atheist_Krishna के निधन की दुखद खबर मिली'
Woke up to the terrible news of @Atheist_Krishna passing away.
He was one of the kindest people I met on this platform. On 10th July, he told me he was unwell and needs to be operated.
He caught pneumonia.
At that time, he said “it would be a miracle if I survive this.”
— tere naina (@nainaverse) July 23, 2025
'राष्ट्रवादी कंटेंट क्रिएटर @Atheist_Krishna नहीं रहे'
Atheist Krishna passed away. This was his last post. A good nationalist content creator and human being
Om Shanti https://t.co/BeXqo5lHGr
— Hindutva Knight (@HPhobiaWatch) July 23, 2025
डिजिटल कलाकार @Atheist_Krishna का निमोनिया से निधन
Extremely Shocking, Very young and gifted digital artist @Atheist_Krishna is lost to pneumonia, RIP Atheist Krishna🕉 🙏🏻 pic.twitter.com/U9pImWtaHq
— ꜱɪᴢᴢʟᴇʀɪꜱʜ (@sizzlerishh) July 23, 2025
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़
उनकी आखिरी पोस्ट एक हल्की-फुल्की मेम थी, जो अब लोगों के लिए आखिरी याद बन चुकी है. कई यूजर्स ने उस पोस्ट पर "ओम शांति" लिखकर श्रद्धांजलि दी है, जो हमारे सांस्कृतिक रूप से आत्मा की शांति की कामना करने का तरीका है.
कई ट्विटर यूजर्स, जैसे @HPhobiaWatch ने कृष्णा को याद करते हुए उन्हें "एक नेकदिल और रचनात्मक इंसान" बताया. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़ सी आ गई है.
फोटोशॉप स्किल्स की 'अक्षय' ने की थी तारीफ
सबसे खास बात यह है कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी एक बार उनकी फोटोशॉप स्किल्स की तारीफ की थी. 2019 में जब अक्षय पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू ले रहे थे, तब उन्होंने कृष्णा की एक मेम दिखाई थी, जिसे देखकर पीएम खुद भी हंस पड़े थे.
मीम गुरु जेम्स फ्रिडमैन से प्रेरणा पाने वाले कृष्णा ने डिजिटल ह्यूमर की दुनिया में एक खास पहचान बनाई. उनके 342,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे भारतीय मीम कल्चर के एक बड़े नाम बन चुके थे. अगर ये खबर सच है, तो ये सिर्फ एक मेमे क्रिएटर की नहीं, बल्कि एक डिजिटल कलाकार की चुपचाप विदाई है.












QuickLY