₹100 House Scheme: अगर आपसे कोई कहे कि सिर्फ 100 रुपये में आपको एक बड़ा और सुंदर घर मिल सकता है, तो शायद आप इसे मजाक समझें. लेकिन ये बिल्कुल सच्ची खबर है. ये ऑफर फ्रांस के एक छोटे से शहर एम्बेयर (Ambert) में दिया जा रहा है. जहां मात्र 1 यूरो यानी करीब 100 भारतीय रुपये में घर खरीदा जा सकता है. लेकिन ठहरिए, इस सस्ते सौदे के पीछे कुछ जरूरी शर्तें भी हैं. अगर आप इन शर्तों को मानते हैं. तो आप वाकई में विदेश में एक घर के मालिक बन सकते हैं. दरअसल. एम्बेयर शहर की आबादी लगातार घट रही है. आज की तारीख में यहां सिर्फ 6,500 लोग रहते हैं.
प्रशासन चाहता है कि यहां फिर से लोग बसें. रौनक लौटे और शहर जीवंत हो. इसलिए पुराने और खाली पड़े घरों को 1 यूरो में बेचने की योजना बनाई गई है.
ये भी पढें: अमेरिका की अदालत ने राष्ट्रपति के कार्यक्रमों में एपी की पहुंच बहाल करने से किया इनकार
जानिए वो 3 जरूरी शर्तें:
1. पहली बार घर खरीदने वालों के लिए ऑफर: अगर आपने पहले कभी कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीदी है. तभी आप इस स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं. मतलब ये ऑफर उन्हीं के लिए है, जो पहली बार घर के मालिक बनने जा रहे हैं.
2. कम से कम 3 साल रहना होगा: घर खरीदने के बाद आपको उसमें कम से कम तीन साल तक रहना अनिवार्य होगा. अगर आप सोच रहे हैं कि घर लेकर किराए पर चढ़ा देंगे. तो ये प्लान आपके लिए नहीं है. शर्तें न मानने पर सरकारी मदद वापस ली जा सकती है.
3. मरम्मत में होगा भारी खर्च: ये घर पुरानी और जर्जर हालत में हैं. मतलब. इनकी मरम्मत में लाखों रुपये खर्च हो सकते हैं. छत से लेकर दीवार. बिजली की वायरिंग और फर्श तक सब ठीक करना होगा. आपको मरम्मत का पूरा प्लान भी जमा करना होगा कि आप कितने समय में काम पूरा करेंगे.
क्यों कर रहे हैं यूरोपीय देश ऐसा?
एम्बेयर ही नहीं. कई यूरोपीय शहरों में ऐसी स्कीमें चल रही हैं ताकि खाली होते शहरों को फिर से बसाया जा सके. इसके जरिए न सिर्फ जनसंख्या बढ़ती है. बल्कि आर्थिक गतिविधियां भी शुरू होती हैं.
अगर आप विदेश में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं. और मेहनत करने से नहीं घबराते. तो ये स्कीम आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकती है.
CREDIT: @bhaskarenglish.in













QuickLY