मुंबई: देशभर में निपाह वायरस (Nipah Virus) के बढ़ रहे भय के बीच व्हाट्सएप (WhatsApp) पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इसमें दावा किया गया है कि निपाह वायरस के प्रकोप के बाद देश के कई शहरों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. वायरल व्हाट्सएप पोस्ट में दावा किया गया है कि हाल ही में कई शहरों में निपाह वायरस से संक्रमित होने के नए मामले भी सामने आए हैं जिसके बाद कर्नाटक, मणिपुर, मेघालय, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मऊ और रांची में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
वायरल पोस्ट का दावा-
सोशल मीडिया पर फ़ैल रहे इस मैसेज में लिखा है “24 घंटे के अन्दर भारत के कई शहर निपाह वायरस की चपेट मे आ चुके है. खतरनाक वायरस निपाह तेजी से पूरे देश में फैल रहा है. इसका कोई ईलाज नहीं है और मरीज 24 घंटे के अंदर कोमा में चला जाता है. यह बीमारी संक्रमित सुअरों और चमगादड़ों द्वारा फैल रही हैं.”

साथ ही इस बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीकों का भी मैसेज में जिक्र किया गया है. और निपाह से पीड़ित कुछ मरीजों की मौत होने का भी दावा किया गया है.
सच क्या है ?
आपको बता दें कि देशभर में अब तक केवल एक ही निपाह वायरस का मामला सामने आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने हाल ही में कहा था कि केरल के एर्नाकुलम जिले से निपाह का एक मामला तीन जून को सामने आया था और संक्रमित कॉलेज छात्र की हालत में सुधार हो रहा है. इसके बाद से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है और ना ही किसी की मौत हुई है.
केंद्र सरकार ने निपाह वायरस के प्रसार पर काबू पाने के लिए एक स्पष्ट प्रोटोकॉल दिया है और केरल तथा गोवा की सरकारों द्वारा इसका पालन किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि केरल सरकार ने निपाह वायरस को केवल दो-तीन क्षेत्रों तक ही सीमित कर दिया है. जो कि अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. हाल ही में तमिलनाडु के एक व्यक्ति में इस वायरस के लक्षण पाए गए थे लेकिन जांच के बाद उसके नमूनों में निपाह विषाणु नहीं पाए गए.
निष्कर्ष-
कई राज्य एहतियाती कदम उठा रहे हैं, लेकिन कही भी हाई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इसके अलावा निपाह वायरस की चपेट में आने से कोई मौत भी नहीं हुई है. इससे साफ हो जाता है कि व्हाट्सएप पर वायरल पोस्ट फर्जी है.













QuickLY