Fact Check: क्या सच में ₹500 का नोट सितंबर तक बंद हो जाएगा? वायरल मैसेज निकला फर्जी, जानें पूरी सच्चाई
Photo- @PIBFactCheck/X

Fact Check: इन दिनों व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली खबर तेजी से वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि RBI ₹500 के नोट को बंद करने जा रहा है और सितंबर 2025 से ये नोट चलन से बाहर हो जाएगा. साथ ही कुछ मैसेज में ये भी लिखा जा रहा है कि बैंकों को आदेश दिया गया है कि वे एटीएम से ₹500 के नोट निकालना बंद कर दें. लेकिन अब इस पर PIB फैक्ट चेक ने सच्चाई सामने ला दी है. PIB ने साफ कहा है कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है और RBI की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है. इसका मतलब है कि ₹500 का नोट आज भी पूरी तरह वैध है और आप इसे बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढें: Fact Check: क्या नोएडा में कोई प्लेन क्रैश हो गया है? वायरल वीडियो निकला फेक, ग्राफिक्स से बनाया गया था सीन!

₹500 के नोट बंद होने की खबर अफवाह निकली

फर्जी मैसेज से भ्रम और चिंता फैलती है

PIB की इस जानकारी के बाद लोगों को राहत जरूर मिलेगी, क्योंकि ऐसे फर्जी मैसेज से न सिर्फ भ्रम फैलता है, बल्कि लोगों की आर्थिक चिंता भी बढ़ जाती है. सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाना कोई नई बात नहीं है. साल 2023 में भी ₹2000 के नोट को लेकर खूब अफवाहें उड़ाईं गई थीं, जिसके बाद लोगों में काफी घबराहट देखी गई थी.

विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकतर फाइनेंशियल अफवाहें फोटोशॉप किए गए मैसेज या फॉरवर्डेड पोस्ट से शुरू होती हैं, जिन्हें लोग बिना जांचे-परखे आगे भेज देते हैं.

कुल करेंसी में ₹500 का नोट 23%

RBI की 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में चलन में मौजूद कुल करेंसी में ₹500 के नोट का हिस्सा करीब 23% है. ऐसे में अगर इसे बंद करने की खबर आती है, तो इसका असर आम लोगों पर साफ दिखेगा. लेकिन अच्छी बात यह है कि फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.

तो दोस्तों, अगली बार जब कोई आपको ऐसा मैसेज भेजे, तो तुरंत उसे चेक करें, PIB या RBI की वेबसाइट पर जाकर सच्चाई जानें और बेवजह की घबराहट से बचें.