मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में सड़क हादसा: ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत, 15 हुए घायल
नरसिंहपुर में घायल प्रवासी मजदुर (Photo Credits: ANI)

नरसिंहपुर. भारत में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने कहर मचा रखा हैं तो दूसरी तरफ लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लॉकडाउन के चलते आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान देश को हो रहा है. इसके साथ ही कई फैक्ट्री बंद पड़ गई हैं जिससे मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हुआ है. यही कारण हैं कि वे मजबूरन अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं. सरकार इन मजूदरों के लिए विशेष ट्रेनें भी चला रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur) की सीमा पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में पांच मजदूरों के मारे जाने की खबर है.

बता दें कि नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के पास शनिवार देर रात एक आम से भरे ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पलट गया. इस सड़क हादसे में पांच मजदूरों की मौत हुई हैं. जबकि 15 मजदुर घायल बताए जा रहे हैं. घायल मजदूरों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. इसके साथ ही मौके पर क्रेन और जेसीबी की मदद लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 प्रवासी मजदूरों की मौत, 5 जख्मी

ANI का ट्वीट-

नरसिंहपुर के जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि आम से लदे ट्रक में कुल 18 लोग सवार थे. नरसिंहपुर के पाठा गांव के पास ट्रक पलट गया और पांच मजदूरों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए.

ज्ञात हो कि इससे पहले महाराष्ट्र  के औरंगाबाद में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ था. जिसमें करमाड के पास दर्जनों प्रवासी मजदुर एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए थे. जालना और औरंगाबाद के बीच हुए इस हादसे में 16 मजदूरों की जान चली गई थी.