महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 प्रवासी मजदूरों की मौत, 5 जख्मी
इंडियन रेलवें (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा (Accident) हुआ है. यहां करमाड (Karmad) के पास दर्जनभर से अधिक प्रवासी मजदूर एक मालगाड़ी (Goods Wagon) की चपेट में आ गए. दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के नांदेड़ डिवीजन के जालना और औरंगाबाद के बीच हुए इस हादसे में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है. जबकि पांच घायल हो गए. सभी को औरंगाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) ने बताया कि मालगाड़ी का एक खाली रैक कुछ लोगों के ऊपर चढ़ गया है. घटनास्थल पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है. जबकि ये सभी प्रवासी मजदूर कहा से आ रहे थे व कहां जा रहे थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है. अब तक 189 श्रमिक ट्रेन चलाई गईं, 1.90 लाख श्रमिकों को गृह राज्य पहुंचाया गया: रेलवे

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने हादसे की जगह की तस्वीरें साझा की है. जिसमें कुछ पुलिसकर्मी व अधिकारी घटनास्थल का निरक्षण करते दिख रहे है. फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया गया है.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण देशभर में प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. अपने घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिलने पर हजारों किलोमीटर की यात्रा मजदूर पैदल ही कर रहे है. पुलिस की सख्ती के कारण मुख्य सड़क से मजदूर जाने से बचते है और जंगल व पटरियों का सहारा लेते है. जिस वजह से ऐसे हादसे हो रहे है और किस्मत के मारे कई मजदूर जान भी गंवा चुके है.