Surat Fire Video: सूरत के 'हैप्पी एक्सेलेंशिया' बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई मंजिलों तक फैली लपटें

सूरत: शहर के पॉश वेसु इलाके में स्थित अल्ट्रा-लक्ज़री 'हैप्पी एक्सेलेंशिया' रिहायशी अपार्टमेंट में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि उसने इमारत की कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

सूरत फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (SFES) की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. शहर के विभिन्न फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां बुलाकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई. आग बुझाने के लिए टर्नटेबल लैडर और हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया.

हैप्पी एक्सेलेंशिया परिसर में कई टावर हैं, जिनमें से एक टावर की कुछ मंजिलें आग की चपेट में आ गईं. आग की लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था. सोशल मीडिया पर इस भीषण आग के कई वीडियो तेजी से वायरल हुए.

गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भी इसी परिसर के एक फ्लैट में रहते हैं. घटना के समय वह अपने निवास पर ही मौजूद थे. उन्होंने मौके पर पहुंचकर वहां रह रहे लोगों की कुशलक्षेम पूछी और राहत कार्यों की निगरानी की.

SFES के एक अधिकारी ने बताया कि, "आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. हमारी प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित निकालना और आग पर नियंत्रण पाना है."

स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.