Unlock-1.0: अनलॉक 1.0 की प्रक्रिया के तहत देश के लगभग सभी राज्यों में ऐतिहासिक स्मारक, शॉपिंग मॉल व धार्मिक स्थल खोले गए हैं. इन जगहों पर सुबह से ही कर्मचारियों को बुलाया गया, ताकि तैयारियां की जा सकें. इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाएगा. देश भर के 820 सक्रिय ऐतिहासिक स्मारक सोमवार को खोल दिए गए. संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग के संरक्षित 820 सक्रिय गतिविधियों वाले स्मारकों आठ जून से खोलने की स्वीकृति दे दी है. गृह मंत्रालय ने देश के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्देश दिए हैं. संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट करके जानकारी दी कि एएसआई के वे ऐतिहासिक स्मारक खोले जा रहे हैं, जो सक्रिय हैं.
सक्रिय ऐतिहासिक वे स्मारक वो होते हैं जहां पर पूजा-अर्चना की जाती है. इनमें श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर, ओडिशा का श्री जगन्नाथ पुरी के साथ दक्षिण भारत के कई प्राचीन मंदिर शामिल हैं. इस सूची में कई मस्जिद और गिरिजाघर भी शामिल हैं.
शॉपिंग मॉल में फूड-कोर्ट में भी बंदिशें
आज कुछ नई छूट दी गई है, उसके साथ-साथ सरकार की तरफ से दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां 80 के करीब छोटे-बड़े शॉपिंग मॉल हैं. अनलॉक 1.0 की गाइडलाइंस जारी करते वक्त ही यह बता दिया गया कि शॉपिंग मॉल, मंदिर व ऐतिहासिक स्थल 8 जून से खुलेंगे. इस वजह से लोगों को पर्याप्त समय मिल गया. इस दौरान कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई. इस ट्रेनिंग में थर्मल स्क्रीनिंग व सोशल डिस्टेंसिंग कैसे बनायी जाए, यह बताया गया. मॉल में मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही आरोग्य सेतु ऐप भी अनिवार्य करने की बात चल रही है.
गेमिंग आर्केड व सिनेमा हॉल अभी प्रतिबंधित हैं. इसके अलावा मॉल यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पार्किंग एरिया में एकदम से भीड़ न जुटे. नियंत्रित रूप से लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा. हर एक या दो घंटे में कॉमन एरिया की साफ-सफाई की जाएगी. रेस्तरां व फूड कोर्ट में भी सीमित संख्या में लोगों को एंट्री दी जाएगी. मॉल के एस्कलेटर पर क्रॉस साइन दिया गया है ताकि एस्कलेटर पर दो-दो सीढ़ियां छोड़ कर लोग खड़े हों. वहीं एलीवेटर यानी लिफ्ट में भी कम से कम लोगों को एक बार में जाने दिया जाएगा. सभी को डिजिटल पेमेंट की हिदायत दी जा रही है.
सोमवार को मॉल सुबह स्टाफ को जल्दी बुलाया गया, ताकि तैयारी कर सकें. साथ ही स्टाफ की भी चेकिंग की जा रही है. मॉल में 10 साल से नीचे और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का प्रवेश प्रतिबंधित है. साथ ही गर्भवती महिलाएं भी मॉल में नहीं जा सकती हैं.
धर्मिक स्थलों में कैसी तैयारियां
देश के धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के लिए अपील जारी की गई है कि वो भीड़ न लगायें. दिल्ली की जामा मस्जिद में रविवार शाम से ही लाउडस्पीकर से ऐलान कर लोगों से अपील की जा रही है, कि लोग घर पर ही इबादत करें. जो लोग मस्जिद में आयें, वो सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें. 12 साल से कम उम्र के बच्चों और बुजुर्ग लोगों को मस्जिद में आने से मना किया गया है. जामा मस्जिद ने सभी मुस्लिमों से अपील की है कि वे केवल फर्ज नमाज़ ही मस्जिद में अदा करें. बाकी नमाज़ें घर पर ही पढ़ें. मस्जिद के सारे गेट नहीं खेले जाएंगे.
मस्जिदों में जगह-जगह सैनिटाइज़र रखे गए हैं. नमाज़ के लिए मुसल्ले घर से लाने की हिदायत दी गई है. चटाइयां और कार्पेट हटा दिया गया है, ताकि संक्रमण न फैले. सभी दिशा-निर्देश के पोस्टर हिन्दी, अंग्रेजी व उर्दू में जगह-जगह चस्पा किए गए हैं. दिल्ली व कई अन्य राज्यों के मंदिरों में भी सुबह से सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
महाराष्ट्र में नहीं खुलेंगे मॉल व धार्मिक स्थल
चूंकि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं, इसलिए यहां पर मॉल व धार्मिक स्थल अभी नहीं खुलेंगे. यहां पर दो हजार के करीब मामले रोज़ाना आ रहे हैं. मुंबई की बात करें तो कई चुनौतियां हैं. यहां सैलून, जिम भी अभी नहीं खोले जाएंगे. तीन फेज़ में अनलॉक के अंतर्गत 3 तारीख वाला अनलॉक यहां निसर्ग तूफान की वजह से नहीं हो पाया. 5 और 8 तारीख को क्रम से कुछ चीजें खोली गईं. व्यापारियों की मांग पर यहां पर दुकानों को ऑड ईवन के आधार पर खोला गया है.