Shubman Gill Creates History In England: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बनें
शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 2nd Test Match 2025 Day 2 Live Score Update: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham ) के एजबेस्टन ग्राउंड्स (Edgbaston Ground) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 85 ओवर में पांच विकेट खोकर 310 रन बना लिए थे. आज दूसरे दिन का खेल जारी हैं. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अपना तिहरा शतक पूरा कर लिया हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड की सरजमीं पर शुभमन गिल तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल से पहले यह अनोखा कारनामा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया हैं. यह भी पढ़ें: England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 2 1st Inning Scorecard: पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाए 587 रन, शुभमन गिल ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में तीहरा शतक जड़ दिया हैं.  यह शुभमन गिल के टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक है. शुभमन गिल इसके साथ ही इंग्लैंड में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. शुभमन गिल की इस पारी की मदद से टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाए हैं.

इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज

शुभमन गिल अब इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल से पहले सुनील गावस्कर (221 रन, 1979) और राहुल द्रविड़ (202 रन, 2002) ऐसा कर चुके हैं. शुभमन गिल इंग्लैंड में सर्वोच्च पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.

SENA देशों में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान

बता दें कि SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में शुभमन गिल दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले SENA देशों में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर था. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1990 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 192 रन की पारी खेली थी. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भी मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1990 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 179 रन बनाए थे.

टीम इंडिया की पहली पारी

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम पहली पारी में 151 ओवरों में 587 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 269 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.