
West Indies Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Scorecard: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series 2025) का दूसरा मुकाबला 3 जुलाई से ग्रेनेडा (Grenada) के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्जेस (National Cricket Stadium, St Georges) में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 66.5 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कमजोर रही लेकिन मध्यक्रम में एलेक्स कैरी (63 रन) और ब्यू वेबस्टर (60 रन) ने पारी को संभाला. वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर से रोकने में अहम भूमिका निभाई. ग्रेनेडा में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया की पारी: उतार-चढ़ाव से भरा रहा पहला दिन
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत सधी हुई नहीं रही। ओपनर उस्मान ख्वाजा (16) और डेब्यू कर रहे सैम कोनस्टास (25) जल्दी ही पवेलियन लौट गए। स्टीव स्मिथ (3) का फ्लॉप शो एक बार फिर जारी रहा, जिन्हें अल्जारी जोसेफ ने सस्ते में चलता किया. कैमरून ग्रीन (26) और ट्रैविस हेड (29) ने थोड़ी देर तक पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही बड़ी पारी नहीं खेल सके.
इसके बाद, ब्यू वेबस्टर और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई. वेबस्टर ने 115 गेंदों पर 60 रन बनाए, जबकि कैरी ने 81 गेंदों पर 63 रन ठोके. हालांकि कैरी के आउट होते ही निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके और पूरी टीम 286 रन पर सिमट गई.
वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी: अल्जारी जोसेफ का जलवा
वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 15.5 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उन्होंने उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, नाथन लायन और पैट कमिंस को आउट किया। उनके अलावा जेडन सील्स ने 2, जबकि शमर जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जस्टिन ग्रीव्स ने 1-1 विकेट झटके. फील्डिंग में भी वेस्टइंडीज ने बढ़िया प्रदर्शन किया, जहां शाई होप ने चार कैच लपके और एक रन आउट में सीधी भागीदारी की अब वेस्टइंडीज को पहली पारी खेलनी है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाजों की परीक्षा होगी। तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के दम पर ऑस्ट्रेलिया शुरुआती विकेट जल्दी निकालने की कोशिश करेगा ताकि वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया जा सके.