School Reopening News: कर्नाटक में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुले, छात्रा ने कहा-हम ऑनलाइन कक्षाओं से संतुष्ट नहीं थे, नेटवर्क की दिक्कत आती थी
कर्नाटक में आज से 10वीं और 12 वीं कक्षा के स्कूल खुले (Phoro Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 1 जनवरी, भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. इसी बीच कर्नाटक (Karnataka) में आज लगभग 10 महीने के बाद 10वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल प्री-यूनिवर्सिटी (PU) कॉलेज आज से खुले हैं. हालांकि इस दौरान नियमों का सही से पालन करना जरूरी है. इस दौरान एक छात्रा ने कहा कि हम ऑनलाइन कक्षाओं से संतुष्ट नहीं थे, नेटवर्क की दिक्कत आती थी.

बता दें कि कर्नाटक में आज से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. बेंगलुरु के एक स्कूल की छात्रा ने बताया कि ऑफलाइन कक्षाएं ऑनलाइन से अच्छी हैं. हम ऑनलाइन कक्षाओं से संतुष्ट नहीं थे, नेटवर्क की दिक्कत होती थी. यह भी पढ़ें-कर्नाटक सरकार का फैसला, राज्य में 1 जनवरी से 10वीं और 12वीं के खुलेंगे स्कूल

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि इससे पहले उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम ने स्कूलों को आंशिक रूप से खोला है. कोविड-19 के कारण मार्च महीने से ही स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे थे.  पिछले महीने सूबे के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक में स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया था. अनलॉक प्रोसेस में गृह मंत्रालय ने 14 सितंबर से स्कूलों को खोलने की रियायत दी थी.