नई दिल्ली: कर्नाटक में आज PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कलबुर्गी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस सभा को देखकर लग रहा है कि आप मई की गर्मी तो सहन कर सकते हो लेकिन कांग्रेस की सरकार नहीं सहन कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की. मोदी ने कहा कि चुनाव आते-जाते हैं लेकिन ऐसा जनसैलाब कभी-कभी देखने को मिलता है. कर्नाटक के लोग अब कांग्रेस की सरकार को सहन नहीं कर पा रहे हैं.
दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने औराद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में दो विचारधाराएं चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा बीजेपी पूरे देश में आरएसएस की विचारधारा लागू करना चाहती है. बीजेपी पूरे देश में सिर्फ एक तरह का विचार लागू करना चाहती है.
I would like to ask the Congress people who carried out a candle march in Delhi where were your candles when a Dalit girl was tortured in Bidar: PM Modi in in Kalaburagi #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/QAAvbI0INB
— ANI (@ANI) May 3, 2018
Congress doesn't respect the sacrifices of our soldiers. When our soldiers carried out surgical strikes, the Congress party questioned them. They kept on asking proof of the strikes from me: PM Modi in in Kalaburagi #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/VQqT15zaJl
— ANI (@ANI) May 3, 2018
कर्नाटक के पांच साल तबाह हो गए, लेकिन अब बर्बाद नहीं होने देना है. मोदी ने आगे कहा कि ये चुनाव सिर्फ हार-जीत का नहीं है, बल्कि युवाओं के भविष्य का चुनाव है.
Karnataka is synonymous with valour. But, how did the Congress Govts treat Field Marshall Cariappa and General Thimayya? History is proof of that. In 1948 after defeating Pakistan, General Thimayya was insulted by PM Nehru and Defence Minister Krishna Menon: PM Modi pic.twitter.com/OGOUaQDvEe
— ANI (@ANI) May 3, 2018
पीएम ने कहा कि जब भी सरदार पटेल का नाम आता है तो कांग्रेस के एक परिवार की नींद उड़ जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए सरदार पटेल का तिरस्कार करना स्वभाव में है.
This election will decide the future of Karnataka. It is about security of women, the development of farmers. Do not assume this is only about electing MLAs, it is much more than that: PM Narendra Modi in Kalaburagi #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/6xkfO5WjlI
— ANI (@ANI) May 3, 2018
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी किसानों को सुरक्षा देने वाली योजना कभी नहीं बनी. ज्ञात हो कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है जबकि 15 मई को नतीजे आयेंगे.