Kargil Vijay Diwas: कारगिल में भारत की जीत के 22 साल पूरे, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने जवानों के बलिदान को किया याद
कारगिल विजय दिवस 2021 (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली:  कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर देश उन जाबांज देश के वीर सपूतों को याद कर रहा है जिन्होंने 22 साल पहले कारगिल की पहाड़ियों से पाकिस्तान को खदेड़ कर जीत का एक स्वर्णिम इतिहास लिखा था. इस जंग की शुरुआत तब हुई थी, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने करगिल (Kargil) की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके अपने ठिकाने बना लिए थे. जब भारतीय सेना (Indian Army) को इस बारे में पता चला तो उन्होंने पाकिस्तानी सेना के जवानों को वहां से खदेड़ दिया और करगिल की चोटियों पर तिरंगा लहराया. Kargil Vijay Diwas: पाकिस्तान ने कारगिल को ही क्यों बनाया निशाना? क्या मुशर्रफ ने भारत के साथ-साथ नवाज शरीफ के साथ भी विश्वासघात किया था?

भारतीय सशस्त्र बलों ने जुलाई 1999 में कारगिल में पाकिस्तानी सेना को हरा दिया था. तब से हर साल 26 जुलाई को 'करगिल विजय दिवस' (Kargil Vijay Diwas 2021 ) के रूप में मनाया जा रहा है. आज इस अवसर पर पूरा कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस साल संघर्ष की 22वीं बरसी है.

इस मौके पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने भी देश के जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके संघर्ष को याद किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "हम उनके बलिदानों को याद करते हैं. हम उनकी वीरता को याद करते हैं. आज, कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान गंवाई. उनकी बहादुरी हमें हर एक दिन प्रेरित करती है."

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में पिछले साल की मन की बात का एक अंश भी साझा किया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने वीर सेनानियों को किया याद

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, "कारगिल विजय दिवस पर इस युद्ध के सभी वीर सेनानियों का स्मरण करता हूं. आपके अदम्य साहस, वीरता और बलिदान से ही कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहराया. देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र नमन करता है.कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं.

राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, "हमारे तिरंगे की गरिमा में अपनी जान देने वाले प्रत्येक सेनानी को दिल से श्रद्धांजलि."

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के बलिदान को किया नमन

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना के अदम्य शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करता हूं." उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी अटैच किया है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट

जम्मू और कश्मीर के कारगिल जिले में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई यह जंग मई और जुलाई 1999 के बीच दो महीने से अधिक समय तक चली. यह जंग 8 मई 1999 से शुरू हुई और 26 जुलाई 1999 चली थी. भारतीय सेना की जीत के बाद हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.