
Kal Ka Mausam, 13 February 2025: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड कम हो गई है. दिन की तेज धूप गर्मी का एहसास करवा रही है. फिलहाल सुबह और शाम के समय ठंड का अनुभव हो रहा है लेकिन यह ठंड भी अब कुछ दिनों तक ही रहेगी. मौसम विभाग की माने तो जल्द ही रजाई और कंबल पैक करने का वक्त आने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार समय से पहले ही सर्दी जाती हुई नजर आ रही है. महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्से तपना शुरू हो चुके हैं.
उत्तर भारत में भी सुकून वाली धूप अब सताने लगी है. दिन निकलने के साथ ही सूरज की गर्मी सहनशक्ति के बाहर हो जाती है. दोपहर 12 बजते- बजते सूरज की तपिश इतनी तेज हो जाती है कि धूप में रहना मुश्किल हो जाता है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा और गर्मी का एहसास होने लगेगा. बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 13 फरवरी को दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में सुबह शाम ठंड का एहसास बना रहेगा.
दिल्ली एनसीआर का मौसम
दिल्ली में इन दिनों दिन के समय धूप की तपिश महसूस हो रही है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में ठंडी हवाएं राहत देंगी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. IMD के मुताबिक 14 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के हल्के असर से हल्के बादल छा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश का मौसम
यूपी के कई जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है. हालाकिं लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर में सुबह के समय कोहरा बना हुआ है. 13 फरवरी को मौसम शुष्क बना रहेगा. 14 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार (14 फरवरी) तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश होगी. इसके अलावा असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अरुणाचल प्रदेश में 15 तारीख तक हल्की बारिश का अनुमान है. बर्फबारी का भी अनुमान है.
हरियाणा और पंजाब का मौसम
हरियाणा और पंजाब में सुबह शाम हल्की ठंड है, लेकिन दिन में तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ रही है. गुरुवार को मौसम में किसी बदलाव के आसार नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 फरवरी तक हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में भी फरवरी के दूसरे हफ्ते में ही मौसम गर्म होने लगा है. पहाड़ों में भले ही ठंड बनी हुई है लेकिन राज्य के मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना हुआ है, जिसके चलते फरवरी में ही सर्दियां गायब हो गई हैं.