VIDEO: मुरादाबाद पुलिस के दो सिपाहियों ने दिखाई बहादुरी, हार्ट अटैक से तड़पते व्यक्ति को दिया सीपीआर; बच गई जान
Photo- @priyarajputlive/X

Moradabad Police CPR: यूपी के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने मंगलवार दोपहर एक भावुक कर देने वाला नजारा देखने को मिला. यहां एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आया और वहां ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाहियों ने बिना देर किए उसे सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली. इस मानवीय और साहसिक कदम की शहर भर में तारीफ हो रही है. घटना दोपहर करीब 1 बजे की है जब स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास एक ओमनी वैन अचानक डिवाइडर से टकरा गई. वाहन चला रहे मदन कुमार, जो रामपुर के ज्वालापुर के रहने वाले हैं और एक लॉ कॉलेज के प्रचार वाहन के चालक थे, उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा और वे बेहोश हो गए.

वाहन की टक्कर से लोग पहले तो घबरा गए, लेकिन मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही राजपाल और सोनवीर सिंह ने बिना घबराए तुरंत प्रतिक्रिया दी.

ये भी पढें: Leopard Rescued: मुरादाबाद जिले में तेंदुआ खेत के कुएं में जा गिरा,कई घंटों की मशक्कत के बाद सही सलामत वन विभाग ने किया रेस्क्यू;VIDEO

हार्ट अटैक से तड़पते व्यक्ति को दिया सीपीआर

सीपीआर के बाद चलने लगी सांसें

भीड़ के बीच से रास्ता बनाते हुए दोनों पुलिसकर्मी तुरंत चालक के पास पहुंचे और उसकी स्थिति को समझते हुए उसे सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) देना शुरू कर दिया. कुछ मिनटों की कोशिश के बाद मदन कुमार की सांसें वापस चलने लगीं. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि समय पर दिया गया सीपीआर जीवनरक्षक साबित हुआ.

पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

पुलिसकर्मियों के इस कार्य की सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सराहना की है. एसएसपी सतपाल अंतिल ने दोनों जवानों को ₹5,000-₹5,000 का इनाम देकर सम्मानित किया. वहीं एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि यह पुलिसकर्मियों को समय-समय पर दी जा रही सीपीआर ट्रेनिंग का सकारात्मक नतीजा है.

जान बचाने में भी अग्रसर है UP पुलिस

यह घटना एक उदाहरण है कि किस तरह पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि आम लोगों की जान बचाने में भी अग्रसर रहती है. आम नागरिकों ने भी दोनों सिपाहियों की खूब प्रशंसा की और उन्हें असली हीरो बताया.