Ghaziabad Horror: स्कूल में साथ पढ़ रहे नाबालिग लड़कों ने नौवीं की छात्रा से उसी के घर में किया रेप, Instagram पर बातचीत का ऐसा निकला अंजाम
Representational Image

Ghaziabad News: गाजियाबाद में कक्षा नौ की एक छात्रा से उसके घर में चार नाबालिग लड़कों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. आरोपियों में से तीन लड़के पीड़िता के ही स्कूल में पढ़ते हैं. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि शहर के कविनगर क्षेत्र में एक हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी में रविवार सुबह जब यह घटना हुई, उस समय छात्रा घर में अकेली थी और उसकी मां बाजार गई थी.

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नाबालिग लड़की एक लड़के से ‘इंस्टाग्राम’ पर संपर्क में थी जो लड़की से मिलने के लिए उसे मैसेज भेज रहा था. रविवार को वह करीब साढ़े 11 बजे लड़की के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया. जैसे ही लड़की ने दरवाजा खोला, वह लड़का अपने तीन दोस्तों के साथ जबरदस्ती घर में घुसा और चारों ने कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया.” यह भी पढ़ें : Balasore Student Self-Immolation Case: राहुल गांधी ने बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा के पिता से बात की, न्याय दिलाने का भरोसा दिया

उन्होंने बताया, “इस बीच, लड़की की मां बाजार से वापस आ गई और घर का दरवाजा खुला पाया. वह घर के भीतर गई और अपनी बेटी के साथ चार लड़कों को देखा. उसने बेटी को कमरे से बाहर निकाल लिया और पुलिस को बुलाने से पहले इन लड़कों को कमरे में बंद कर दिया.” अधिकारी ने बताया कि जैसे ही पुलिस पहुंचने वाली थी, सोसाइटी के कुछ पदाधिकारी कथित तौर पर लड़की के घर पहुंचे और उन लड़कों को वहां से जाने दिया. सहायक पुलिस आयुक्त (कवि नगर) भास्कर वर्मा ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि लड़की के पिता ने उन चार लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.