Thane Honey Trap Case: महाराष्ट्र के ठाणे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने पुलिस अफसरों और सरकारी कर्मचारियों को अपने जाल में फंसा कर करोड़ों की उगाही की. यह महिला खुद को कभी पूर्व पुलिसकर्मी, कभी होमगार्ड, तो कभी विधवा बताकर मदद के बहाने अफसरों से संपर्क करती थी. जैसे ही भरोसा कायम होता, महिला व्हाट्सएप चैट, वीडियो कॉल और निजी मुलाकातों के जरिए अधिकारियों के साथ नजदीकियां बढ़ाती. इन पलों को वह गुपचुप तरीके से मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डिंग या छिपे कैमरों से कैद कर लेती थी.
बाद में इन्हीं क्लिप्स के दम पर वह अफसरों से लाखों रुपये की मांग करती, वरना बलात्कार जैसे झूठे आरोप लगाने की धमकी देती.
ये भी पढें: VIDEO: यात्रियों ने ड्राइवर को शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ा, पुणे से ठाणे आ रही थी बस, लोग उतरे नीचे
ACP ने खुद सामने आकर दर्ज कराई शिकायत
मामले की परतें तब खुलीं जब ठाणे के दो ACP ने खुद सामने आकर शिकायत दर्ज कराई कि महिला ने उनसे 40-40 लाख रुपये की डिमांड की थी. इसके बाद जांच में सामने आया कि महिला का यह हनी ट्रैप नेटवर्क सिर्फ ठाणे ही नहीं, बल्कि मुंबई, पुणे और नासिक तक फैला हुआ था.
अब तक की जानकारी के अनुसार, महिला ने तीन DCP, कई आबकारी अधिकारियों, वरिष्ठ निरीक्षकों और सहायक आयुक्तों को अपने जाल में फंसाया. एक मामले में तो एक IPS अधिकारी को होटल बुलाकर महिला ने वीडियो रिकॉर्ड किया, वहीं दूसरे केस में एक अधिकारी की पत्नी से पैसे वसूले गए ताकि उसके पति पर झूठा केस न दर्ज किया जाए.
महिला 2016 में भी हुई थी गिरफ्तार
यह महिला पहले भी 2016 में फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर ठाणे में वसूली करते पकड़ी गई थी, लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से नई पहचान और नए तरीके से उसने अपना रैकेट शुरू कर दिया.
फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. निचली अदालत से उसकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी, लेकिन हाई कोर्ट से उसे अस्थायी राहत मिल गई है. पुलिस का कहना है कि अभी भी कई और पीड़ित सामने आ सकते हैं, क्योंकि कई अधिकारी बदनामी और नौकरी जाने के डर से चुप रहे.













QuickLY