सूर्य ग्रहण 13 जुलाई 2018: लगने वाला है सूतक, गलत प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

सूर्य ग्रहण का सूतक शुभ नहीं होता है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि 13 जुलाई 2018 (शुक्रवार) को लगने वाल यह सूर्य ग्रहण इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ग्रहण के नियम के अनुसार भारत में रहने वाले लोगों पर ग्रहण के सूतक का विचार नहीं होगा. इसलिए अफवाहों और बेकार की बातों पर ध्यान ना दें. लेकिन जो भारतीय  उन देशों में रहते हैं जहां ग्रहण दिखेगा. उन पर इस ग्रहण का प्रभाव होगा और उन्हें सूतक का भी ध्यान रखना चाहिए.

13 जुलाई 2018 को होने वाला सूर्य ग्रहण दक्षिण आस्ट्रेलिया और आस्ट्रेलिया के सुदूर दक्षिणी भागों विक्टोरिया, तस्मानिया, प्रशांत और हिंद महासागर में देखा जा सकेगा.

वही ग्रहण का आरंभ 7 बजकर 18 मिनट पर होगा और मोक्षकाल 9 बजकर 43 मिनट होगा. ग्रहण कुल 2 घंटे 25 मिनट का होगा. ग्रहण के समय से 12 घंटे पहले सूर्य ग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाता है. चंद्रग्रहण का सूतक ग्रहण से 10 घंटे पहले आरंभ होता है.

इन नियमों का पालन कर सकते हैं.

बता दें कि ग्रहण काल के दौरान मानसिक जप करना चाहिए, ध्यान लगाना चाहिए या मौन साधना कर सकते हैं. साथ ही इस दौरान पूजा नहीं करनी चाहिए और भगवान की मूर्ति या तस्वीर के स्पर्श की मनाही है.

-इसके साथ ही सूर्य ग्रहण की फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

-गर्भवती स्त्रियों को ग्रहण के दौरान बाहर नहीं निकलना चाहिए. वह कमरे में रहें और मानसिक जप या ध्यान करें.

-ग्रहण काल के बाद किसी पवित्र नदी या ताजे जल से स्नान करना चाहिए.