आधार कार्ड को अपने ड्राइविंग लाइसेंस से ऐसे करें लिंक
पैन कार्ड, और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार की अनिवार्यता के बाद, जल्द ही आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी आधार से लिंक करना पड़ सकता है (Photo: PTI/Pixabay)

नई दिल्ली: हाल में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि UIDAI और भारत सरकार आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लिंक करने को अनिवार्य बनाने की योजना बना रहे हैं. दरअसल, आधार के जरिए सरकार यह सुनिश्चित करने की जुगत में जुटगी कि एक व्यक्ति के पास एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस न हों. आधार और ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक करने से व्यक्ति की सारी निजी जानकारियां कनेक्ट हो जाएंगी. सरकार के इस फैसले फर्जी या कई ड्राइविंग लाइसेंस रखने के मामलों पर नकेल कसेगी.

गौरतलब है कि राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का रोड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है. ऐसे में आपके आधार को ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लिंक करने की प्रक्रिया थोड़ी पेचीदी और भिन्न हो सकती है. चलिए अब आपको बताते हैं कि कैसे आप आपने आधार कार्ड अपने लाइसेंस से लिंक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: 1 जुलाई से चिप युक्त ड्राइविंग लाइसेंस हो जाएंगे असामान्य, जल्द ही बदलेगा इसका फॉर्मेट, ATM कार्ड जैसा करेगा काम

1. अपने स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाएं.

2. इसके बाद Link Aadhaar ऑप्शन पर जाएं.

3. दिए गए मेन्यू में से ड्राइविंग लाइसेंस ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

4. अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें और Get Details ऑप्शन पर क्लिक करें.

5. अपने ड्राइविंग लाइसेंस के डीटेल्स को जांचें.

6. अब अपना 12 अंक का आधार नंबर डालें.

7. अब आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.

8. सबमिट बटन पर क्लिक करें.

9. इसके बाद, आपके मोबाइल पर वन-टाइम पासवर्ड आएगा (OTP) आएगा.

10. OTP डालकर इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा.