UP:पत्नी की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा पति, कहा - 8 बजे सोकर उठती है, मैं भूखा ऑफिस जाता हूं, साहब मुझे इससे छुटकारा चाहिए
Credit -Pixabay

मथुरा के पुलिस स्टेशन में पति अपनी पत्नी की शिकायत लेकर पहुंचा , जहां उसने बताया की पत्नी देर रात तक मोबाइल में बिजी रहती है और इसलिए सुबह देरी से उठती है. इस महिला पुलिस स्टेशन में इस प्रकार की शिकायत के अब तक 1500  से ज्यादा मामले आए है .

मथुरा के महिला पुलिस स्टेशन में पति पत्नी को लेकर कई मामले रोजाना आते है. पुलिस स्टेशन में एक मामला आया था , जिसमें पति ने पत्नी पर यह आरोप लगाया था की पत्नी रात में देर तक मोबाइल देखती रहती है और सुबह देर से उठती है, जिसके कारण उसे भूखा ही ऑफिस जाना पड़ता है. पति ने लेडी पुलिस अधिकारी से शिकायत की थी , उसे अपनी पत्नी से छुटकारा चाहिए. पति की यह कहानी सुनकर महिला अधिकारी भी काफी हैरान रही गई थी. यह भी पढ़े :Delhi: भगवान हनुमान को सह-वादी बनाना पड़ा महंगा! कोर्ट ने लगाया याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपये का जुर्माना

ऐसे ही रोजाना कई मामले मथुरा के महिला पुलिस स्टेशन में आ रहे है. जानकारी के मुताबिक़ 1500 मामलों में पति और पत्नी की काउंसलिंग करके दोनों का विवाद समाप्त किया गया, इनमें 400 ऐसे मामले थे, जिनका विवाद का निपटारा नहीं हो सका है. ऐसे मामलों में पुलिस को मुक़दमा दर्ज करना पड़ा.

थाने की महिला इंचार्ज का कहना है की ,' एक मामला ऐसा था, जिसमें पत्नी की शिकायत थी की पति दूकान से आकर सास के पास बैठते है और सास से सारी बातें साझा करते है. इसी बात को लेकर रोजाना उनके घर में विवाद होता था. यह भी मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा था, जिसके बाद तीन महीनें काउंसलिंग करने के बाद इस घरेलु विवाद का निपटारा हुआ .

इस पुलिस स्टेशन में 28 महिला कर्मी है. इंचार्ज के साथ ही एसआई , चार हेड कांस्टेबल और 18 कांस्टेबल है. पुलिस स्टेशन में आनेवाले रिक्वेस्ट लेटर पर पति पत्नी को बुलाकर काउंसलिंग की जाती है. इस दौरान दोनों की बातों को सूना जाता है और उनकी बातें नोट की जाती है. इसके बाद विवाद का मुख्य कारण जानकार विवाद का निपटारा किया जाता है.

मामले के निपटारे के बाद पुलिस फीडबैक भी लेती है. पुलिस स्टेशन की इंचार्ज अलका ठाकुर का कहना है की ढाई साल  में 1500 से अधिक मामलों का निपटारा किया गया है. हमारा प्रयास होता है की घरों को टूटने से बचाएं.