IPL Points Table 2024 Update: राजस्थान और केकेआर मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द, प्लेऑफ के लिए तय हुई चार टीमें; पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
आईपीएल टीम के सभी कप्तान (Photo Credits: Twitter)

IPL 2024 Points Table: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा हैं. आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें पॉइंट्स टेबल पर होती हैं, क्योंकि लीग स्टेज तक सारी लड़ाई इसके लिए ही होती है.

अंक और नेट रन रेट टीम की पोजीशन पर असर डालते हैं. इस सीजन में आईपीएल की दस टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू, और सनराइजर्स हैदराबाद ट्रॉफी के लिए जंग लड़ रही है. यह भी पढ़ें: RR vs KKR, IPL 2024 70th Match Abandoned: बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिला 1-1 पॉइंट

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 70वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. यह आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच था.  यह मैच रद्द होने के बाद राजस्थान और कोलकाता को 1-1 पॉइंट मिल गया है.

आईपीएल 2024 अपडेटेड पॉइंट टेबल:

 टीम मैच जीत हार टाई रनरेट अंक नेट रनरेट
 कोलकाता नाइट राइडर्स 14 9 3 2 0 20 +1.428
 सनराइज़र्स हैदराबाद 14 8 5 1 0 17 +0.414
 राजस्थान रॉयल्स 14 8 5 1 0 17 +0.273
 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 7 7 0 0 14 +0.459
 चेन्नई सुपर किंग्स 14 7 7 0 0 14 +0.392
 दिल्ली कैपिटल्स 14 7 7 0 0 14 -0.377
 लखनऊ सुपर जायंट्स 14 7 7 0 0 14 -0.667
 गुजरात टाइटन्स 14 5 7 2 0 12 -1.063
 पंजाब किंग्स 14 5 9 0 0 10 -0.353
 मुंबई इंडियंस 14 4 10 0 0 8 -0.318

आईपीएल 2024 में पॉइंट टेबल की टॉप चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. राउंड-रॉबिन लीग फेज के समाप्त हो जाने के बाद प्लेऑफ़ की तस्वीर पूरी तरह से साफ होती है. पॉइंट टेबल में टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.

पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 और नंबर 2 टीमें सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 1 में आपस में खेलेंगी. इसके बाद क्वालीफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. एलिमिनेटर मैच में पॉइंट टेबल की तीसरी और चौथी पोजीशन की टीमें खेलती है और विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से खेलेगी. इसके बाद फाइनल की टीमें तय होंगी.