IPL Points Table 2024 Update: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पांचवें पायदान पर पहुंची, सीएसके को भी हुआ बड़ा फायदा; जानें अन्य टीमों का हाल
आईपीएल टीम के सभी कप्तान (Photo Credits: Twitter)

IPL 2024 Points Table: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें पॉइंट्स टेबल पर होती हैं, क्योंकि लीग स्टेज तक सारी लड़ाई इसके लिए ही होती है. अंक और नेट रन रेट टीम की पोजीशन पर असर डालते हैं. यह भी पढ़ें: RCB Beat DC, IPL 2024 62nd Match Live Score Update: 'करो या मरो' मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से दी करारी शिकस्त, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई डीसी

इस सीजन में आईपीएल की दस टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू, और सनराइजर्स हैदराबाद ट्रॉफी के लिए जंग लड़ रही है.

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 62वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. 'करो या मरो' मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. वहीं, आरसीबी अभी भी रेस में बनी हुई हैं.

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 187 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की पूरी टीम 19.1 ओवर में महज 140 रन बनाकर सिमट गई.

आईपीएल 2024 अपडेटेड पॉइंट टेबल:

 टीम मैच जीत हार टाई रनरेट अंक नेट रनरेट
 कोलकाता नाइट राइडर्स 12 9 3 0 0 18 +1.428
 राजस्थान रॉयल्स 12 8 4 0 0 16 +0.349
 चेन्नई सुपर किंग्स 13 7 6 0 0 14 +0.528
 सनराइज़र्स हैदराबाद 12 7 5 0 0 14 +0.406
 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 13 6 7 0 0 12 +0.387
 दिल्ली कैपिटल्स 13 6 7 0 0 12 -0.482
 लखनऊ सुपर जायंट्स 12 6 6 0 0 12 -0.769
 गुजरात टाइटन्स 12 5 7 0 0 10 -1.063
 मुंबई इंडियंस 13 4 9 0 0 8 -0.271
 पंजाब किंग्स 12 4 8 0 0 8 -0.423

आईपीएल 2024 में पॉइंट टेबल की टॉप चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. राउंड-रॉबिन लीग फेज के समाप्त हो जाने के बाद प्लेऑफ़ की तस्वीर पूरी तरह से साफ होती है. पॉइंट टेबल में टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.

पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 और नंबर 2 टीमें सीधे फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 1 में आपस में खेलेंगी. इसके बाद क्वालीफायर 1 की विजेता टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. एलिमिनेटर मैच में पॉइंट टेबल की तीसरी और चौथी पोजीशन की टीमें खेलती है और विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से खेलेगी. इसके बाद फाइनल की टीमें तय होंगी.