Mohini Ekadashi 2024 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस बार यह व्रत 19 मई 2024 को रखा जाएगा. भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) को एकादशी तिथि अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस दिन जो भी व्रत रखकर विधि-विधान से उनकी पूजा करता है, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसी मान्यता है कि मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) का व्रत रखने वाला व्यक्ति मोहमाया के जाल से मुक्त होता है और मृत्यु के बाद उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके अलावा यह सब पापों को हरने वाली एकादशी मानी जाती है, इसलिए कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) की उपासना करने से कई जन्मों के पाप नष्ट होते हैं. मोहिनी एकादशी के दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही इस दिन 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ' का जप एवं विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना बहुत फलदायी माना जाता है.
कहा जाता है कि त्रेतायुग में महर्षि वशिष्ठ के कहने पर भगवान राम ने मोहिनी एकादशी का व्रत किया था. इस व्रत के प्रभाव से शत्रुओं से छुटकारा मिलता है और यह सब प्रकार के दुखों का निवारण करने वाला व सब पापों को हरने वाला उत्तम व्रत है. ऐसे में इस दिन व्रत व पूजन करने के अलावा मोहिनी एकादशी की आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं।
विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं।
वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।
मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं
2- भगवान विष्णु आपको,
सुख, शांति, समृद्धि,
यश और कीर्ति प्रदान करें.
मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं
3- ताल बजे, मुदंग बजे,
और बजे हरी की वीणा,
जय राम, जय राम,
जय श्री कृष्ण हरी.
मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं
4- मां तुलसी और भगवान विष्णु,
आप और आपके परिवार पर,
ऐसे ही कृपा बरसाते रहें,
आप ऐसे ही उन्नति करते रहें.
मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं
5- विष्णु जिनका नाम है,
बैकुंठ जिनका धाम है,
जगत के उस पालनहार को,
हमारा शत-शत प्रणाम है.
मोहिनी एकादशी की शुभकामनाएं
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान जब समुद्र से अमृत कलश निकला तो असुरों और देवताओं में उस कलश को लेकर विवाद छिड़ गया. ऐसे में सभी देवताओं ने भगवान विष्णु से सहायता मांगी, जिसके बाद अमृत कलश से असुरों का ध्यान भटकाने के लिए भगवान विष्णु मोहिनी नामक एक सुंदर स्त्री के रूप में प्रकट हुए. उन्होंने असुरों से अमृत कलश लेकर देवताओं को अमृत का पान कराया. जिस दिन उन्होंने मोहिनी रूप लिया था, उस दिन वैशाख शुक्ल एकादशी थी, इसलिए इस दिन मोहिनी एकादशी मनाई जाती है.