IPL 2024, Orange And Purple Cap Updates: जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, यहां देखें पूरी लिस्ट
ऑरेंज और पर्पल कैप (Photo Credits: Twitter)

IPL 2024 Orange And Purple Cap List: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा हैं. आईपीएल में हर मैच के बाद सबकी निगाहें ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर होती हैं. हर सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. वहीं, सबसे पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं.इस सीजन में आईपीएल की दस टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू, और सनराइजर्स हैदराबाद ट्रॉफी के लिए जंग लड़ रही है. यह भी पढ़ें: आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारत समेत इन टीमों ने जारी किया स्क्वाड, यहां देखें सभी टीमों की खिलाड़ियों की पूरी सूची

नया सीजन शुरू हो गया है और एक बार फिर बल्लेबाजों का तूफान मैदान पर देखने को मिलेगा. पिछली बार सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के नाम था, जबकि टूर्नामेंट के पहले सीजन में सबसे अधिक रन शॉन मार्श ने बनाए थे. महान सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 618 रन बनाते हुए इस कैप को जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.

आईपीएल में प्रदर्शन के हिसाब से कई अवॉर्ड भी दिए हैं, लेकिन ऑरेंज और पर्पल कैप के विजेताओं के बारे में सबसे ज्यादा फैंस जानना चाहते हैं. पहले मुकाबले के साथ ही इन दोनों कैप के लिए रेस शुरू हो चुकी है. चलिए जानते हैं कौन किस रेस में सबसे आगे है.

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बल्लेबाजों की लिस्ट

 क्रमांक खिलाड़ी मैच पारी रन औसत स्ट्राइक रेट चौका छक्का
1 विराट कोहली 15 15 741 61.75 154.70 62 38
2 ऋतुराज गायकवाड 14 14 583 53.00 141.16 58 18
3 रियान पराग 15 14 573 52.09 149.22 40 33
4 ट्रैविस हेड 14 14 567 43.62 192.20 64 32
5 संजू सैमसन 15 15 531 48.27 153.47 48 24

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा रनों के साथ ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर हैं. 15 मुकाबलों में विराट कोहली ने 702 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 583 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज रियान पराग 573 रन बनाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे गेंदबाजों की लिस्ट

हर्षल पटेल

 क्रमांक खिलाड़ी मैच ओवर बॉल विकेट औसत रन 4 फेर 5 फेर
1 14 49.0 294 24 19.88 477 - -
2 जसप्रीत बुमराह 13 51.5 311 20 16.80 336 - 1
3 वरुण चक्रवर्ती 13 48.0 288 20 19.65 393 - -
4 टी नटराजन 13 49.2 296 19 22.95 436 1 -
5 आवेश खान 15 54.5 329 19 27.68 526 - -

हर्षल पटेल ने अब तक 14 मुकाबलों में 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 20 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज गेंदबाज  वरुण चक्रवर्ती 20 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के फाइनल मुकाबले के बाद इस रेस में जो भी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा उसे ऑरेंज कैप और जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट चटकाएगा उसे पर्पल कैप का अवॉर्ड दिया जाएगा. अभी तक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप हासिल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. जबकि क्रिस गेल ने दो बार इस कैप को हासिल किया हैं. आखिरी सीजन की बात करें तो गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे अधिक रन बनाए थे.

हर सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. अब तक खेले गए 16 सीजन में केवल ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार ही इस अवॉर्ड को दो-दो बार जीत चुके हैं. आखिरी सीजन की बात करें तो गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 28 विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था.