Monkeys Viral Video: बंदरों (Monkeys) को इंसानों का पूर्वज माना जाता है, जो इंसानों की तरह लगभग सभी काम आसानी से करने में माहिर होते हैं. बंदर जंगल के सबसे शरारती जानवर माने जाते हैं जो लोगों की न सिर्फ नकल उतारते हैं, बल्कि वो इंसानों जैसे कई काम भी करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी आए दिन बंदरों से जुड़े कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. जिनमें कभी बंदर बर्तन धोते, कभी कपड़े धोते तो कभी कोई और काम करते हुए दिखाई देते हैं. ये बंदर इंसानों से उनकी चीजें झपटने में भी काफी तेज होते हैं और यह इंसानों की तरह जमकर दावत का लुत्फ भी उठाते हैं. इसी कड़ी में बंदरों से जुड़ा एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंदरों का झुंड (Group of Monkeys) खाने की चीज देखकर उस पर टूट पड़ता है और जमकर दावत का लुत्फ उठाता है.
इस मजेदार वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में खाने की चीज पर टूटे बंदर जमकर दावत का लुत्फ उठा रहे हैं. यह भी पढ़ें: पुलिस वाले ने फल काटकर बंदर को खिलाया, Viral Video देख लोग बोले- शेयरिंग इज केयरिंग
बंदरों ने उठाया दावत का लुत्फ
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 18, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी ने उनके सामने पाव से भरा एक बॉक्स रखा है, जिसे देखते ही बंदरों का झुंड वहां पहुंच जाता है. सभी बंदर पाव को लेकर खाने लगते हैं और देखते ही देखते पूरा बॉक्स खाली हो जाता है. ऐसे में जो बंदर देर से पहुंचते हैं वो निराश हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें खाने की चीज नहीं मिलती है. दावत का लुत्फ उठाते बंदरों के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.