X New Feature: लाइव कंटेंट को लेकर एक्स करेगा बड़े बदलाव, पहुंच भी बढ़ेगी- एलन मस्क
(Photo Credits WC)

नई दिल्ली, 16 मई : टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने गुरुवार को कहा कि एक्स पर लाइव कंटेंट की पहुंच बढ़ाने और आकर्षक बनाने के लिए जल्द ही नए फीचर्स को लॉन्च किया जाएगा. एक्स के सिक्योरिटी इंजीनियर नाथन मैकग्राडी ने लोगों से पूछा कि लाइव के समय उनके प्लेटफॉर्म पर सबसे खराब चीज क्या है? इसे लेकर एक यूजर्स ने जवाब में लिखा कि 'खोजने में मुश्किल होना.'

एक अन्य एक्स यूजर्स ने लिखा कि एल्गोरिदम लाइव को आगे नहीं बढ़ाता है और यहां पर लाइव करने के लिए कोई स्पेशल बटन भी नहीं है. यूजर्स ने आगे लिखा, "आपका लाइव कितना अच्छा प्रदर्शन करेगा, ये केवल आपकी पोस्ट के प्रदर्शन पर निर्भर करता है." आगे पोस्ट किया, "लाइव को खोजने का कोई सही तरीका भी प्लेटफॉर्म पर नहीं है." मस्क की ओर से इसे लेकर जवाब दिया गया, "इन्हें प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाना चाहिए." यह भी पढ़ें : PhonePe ने लंकापे के साथ की भागीदारी, श्रीलंका आने वाले सैलानी कर सकेंगे UPI से भुगतान

मस्क के एक अन्य फॉलोवर ने सुझाव दिया कि यूजर्स के साथ ग्रुप में लाइव करना काफी अच्छा होगा. इससे आसानी से डिबेट या पैनल डिस्कशन आयोजित किया जा सकता है, जैसा स्ट्रीमयार्ड और अन्य टूल्स पर होता है. कंपनी ने कहा कि सुपर चैट भी जल्द ही लाइव कंटेंट में आने वाली है. वहीं, कुछ यूजर्स ने लाइव पूरा होने के बाद आने वाले लाइव बटन को हटाने को लेकर एक्स से सवाल पूछे. यूजर्स ने कहा, "वह काफी मूल्यवान टूल था. 'रिप्ले' का बटन ज्यादा अच्छा अनुभव नहीं देता है." पिछले हफ्ते मस्क ने ऐलान किया था कि यूजर्स एक्स पर अब आसानी से मूवी, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट पोस्ट कर सकते हैं.