King Cobra vs Python Viral Pic: इस धरती पर पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में किंग कोबरा (King Cobra) को सबसे जहरीला सांप (Snake) माना जाता है, जिसके काटने मात्र से या फिर उसके जहर की एक बूंद से किसी की भी मौत हो सकती है. वहीं विशालकाय अजगर (Python) भले ही जहरीला नहीं होता है, लेकिन अपने विशालकार शरीर से वो किसी भी जीव को जकड़कर पल भर में मौत के घाट उतार सकता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर किंग कोबरा और विशालकाय अजगर का आमना-सामना हो जाए तो क्या होगा? अगर जहरीले किंग कोबरा सांप और विशालकाय अजगर के बीच लड़ाई हो जाए तो इसमें किसकी जीत होगी. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें किंग कोबरा के जहर से जहां अजगर की मौत हो गई तो वहीं अजगर ने जकड़कर नागराज की जान ले ली.
विचलित कर देने वाली इस तस्वीर को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर करने के बाद से अब तक जिसे 19.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है- किंग कोबरा ने अजगर को काटा. अजगर ने कोबरा को जकड़ लिया. कोबरा कुचलकर मर गया. कोबरा के जहर से अजगर की मौत. यह भी पढ़ें: Viral Video: सांप को पकड़कर शख्स ने उसे अपने दांतों से काटा, नजारा देख चकरा गया लोगों का दिमाग
किंग कोबरा और अजगर ने ली एक-दूसरे की जान
King cobra bites python. Python constricts cobra. Cobra gets crushed to death. Python dies from the cobra’s venom. 🤯 pic.twitter.com/U4hcBOS0PZ
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 18, 2024
इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह से अजगर ने किंग कोबरा को कसकर जकड़ लिया है और उसकी जकड़ से कोबरा सांप खुद को नहीं छुड़ा सका, वहीं किंग कोबरा ने अजगर के मुंह को दबोच लिया. सांप के काटने से अजगर की मौत हो गई और अजगर के चंगुल में जकड़े होने के कारण किंग कोबरा ने दम तोड़ दिया.