नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार (20 मई) को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होंगे. इस फेज में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं. रायबरेली से राहुल गांधी भी चुनाव लड़ रहे हैं. पांचवें चरण में जिन 49 सीटों पर चुनाव होना है, इनमें से 40 से अधिक सीटें एनडीए के पास हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव के पांचवें चरण में 695 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. इनमें 613 पुरुष और 82 महिला उम्मीदवार हैं. मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा. Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: सोमवार को शेयर बाजार रहेगा बंद, इन शहरों में नहीं खुलेंगे बैंक; यहां मिलेगी पूरी डिटेल.
आम चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, ओडिशा की पांच, झारखंड की तीन और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर वोटिंग होगी.
- महाराष्ट्र: मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी
- उत्तर प्रदेश: लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, मोहनलालगंज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, गोंडा,बाराबंकी,फैजाबाद,कैसरगंज
- पश्चिम बंगाल: हावड़ा, हुगली, आरामबाग, बनगांव, बैरकपुर, श्रीरामपुर, उलुबेरिया
- बिहार: मुजफ्फरपुर, मधुबनी, हाजीपुर, सीतामढी, सारण
- झारखंड: चतरा, कोडरमा, हज़ारीबाग
- ओडिशा: बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का
- जम्मू और कश्मीर: बारामूला
- लद्दाख: लद्दाख
पांचवे चरण में इन दिग्ज्जों की किस्मत का होगा फैसला
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कई मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होने जा रही है. इस चरण में मोदी सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति और योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह जैसे उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके अलावा पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र), शांतनु ठाकुर (बनगांव, पश्चिम बंगाल), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र), एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला (बारामूला) जैसे नाम भी इस चरण में मैदान में हैं.