Delhi School Holiday: दिल्ली में 12 फरवरी को छुट्टी, गुरु रविदास जयंती पर सभी सरकारी स्कूल और दफ्तर रहेंगे बंद
School Closed | File Photo

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने 12 फरवरी 2025 (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश गुरु रविदास जयंती के अवसर पर घोषित किया गया है. 12 फरवरी को स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. संत रविदास की जयंती 12 फरवरी को मनाई जाएगी. देशभर में धूमधाम से रविदास जयंती मनाए जाने की तैयारियों के बीच जयंती से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली सरकार ने रविदास जयंती पर अवकाश घोषित कर दिया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है.

Delhi New CM: दिल्ली को मिल सकती है महिला मुख्यमंत्री? ये नाम सीएम की रेस में सबसे आगे.

आदेश के अनुसार दिल्ली सरकार के सभी सरकारी दफ्तर, स्वायत्त निकाय (Autonomous Bodies) और सार्वजनिक उपक्रम (Public Undertakings) 12 फरवरी को बंद रहेंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ने आधिकारिक सर्कुलर जारी कर इस फैसले की पुष्टि की है.

गुरु रविदास जयंती पर छुट्टी

कौन थे गुरु रविदास?

गुरु रविदास 15वीं सदी के महान संत, समाज सुधारक और कवि थे, जिन्होंने समानता और भक्ति का संदेश दिया. वे जाति-प्रथा और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रमुख संतों में से एक थे. उनका जन्म वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में हुआ था, और उनके विचारों ने भक्ति आंदोलन को नई दिशा दी.