
Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नई दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली को पहली बार एक महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है. BJP ने 70 में से 48 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 साल के शासन का अंत कर दिया. अब पार्टी नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट के गठन पर मंथन कर रही है. हालांकि, पार्टी ने अभी तक आधिकारिक रूप से किसी नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन महिला विधायक को मुख्यमंत्री बनाने की संभावना सबसे अधिक जताई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, BJP किसी महिला विधायक को मुख्यमंत्री बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. इस बार चार महिला प्रत्याशियों ने बड़ी जीत दर्ज की और वे इस दौड़ में शामिल हो सकती हैं:
BJP के संभावित मुख्यमंत्री चेहरे कौन?
रेखा गुप्ता (शालीमार बाग) – 68,200 वोट, AAP की बंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया.
शिखा रॉय (ग्रेटर कैलाश) – 49,594 वोट, AAP के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज को 3,188 वोटों से हराया.
पूनम शर्मा (वजीरपुर) – 54,721 वोट, AAP के राजेश गुप्ता को 11,425 वोटों से हराया.
नीलम पहलवान (नजफगढ़) – 1,01,708 वोट, AAP के तरुण कुमार को 29,009 वोटों से हराया.
दिल्ली को पहली महिला मुख्यमंत्री देने की तैयारी?
BJP एक नई रणनीति के तहत महिला और दलित वर्ग को अधिक प्रतिनिधित्व देने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री पद पर महिला चेहरा और डिप्टी सीएम किसी अंडर-रिप्रेजेंटेड वर्ग से हो सकता है. कैबिनेट में महिलाओं और दलितों को विशेष तवज्जो दी जाएगी.
BJP की ऐतिहासिक जीत और AAP का पतन
BJP की इस जीत में नई दिल्ली सीट पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा की ऐतिहासिक जीत भी शामिल है. उन्होंने AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़ा उलटफेर किया. केजरीवाल पिछले 2013 से यह सीट जीतते आ रहे थे, लेकिन अब बीजेपी ने इस गढ़ को ध्वस्त कर दिया है.
27 साल बाद दिल्ली में BJP की वापसी
बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में लौटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने राजधानी में अपना परचम लहराया है. यह जीत मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मिली है और इसे मोदी मैजिक का असर माना जा रहा है. इस जीत के साथ ही बीजेपी अब देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सत्ता में है.