मुंबई में अब तक की सबसे बड़ी चोरी, साइबर लुटेरों ने बैंक ऑफ मॉरिशस अकाउंट में की सेंधमारी, उड़ाए करोड़ों रूपये
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: आर्थिक राजधानी में साइबर क्राइम का एक बड़ा मामला सामने आया है. दक्षिण मुंबई स्थित नरीमन पॉइंट के स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस में बड़ी साइबर चोरी हुई हैं. हालांकि चोर अपने मंसूबो में पूरी तरह सफल नहीं हो पाए. इससे पहले बैंक इस साइबर चोरी को लेकर अलर्ट हो गया था. पुलिस के मुताबिक साइबर चोरों ने सिस्टम हैक कर 143 करोड़ के करीब रुपये साफ करने की कोशिश की, पर समय रहते बैंक अलर्ट हो गया जिससे एक काफी बड़ा नुकसान होने से बच गया.

साइबर चोर अपने मिशन में पूरी तरफ सफल तो नहीं हुए पर साइबर चोर बैंक को 27 से 28 करोड़ रुपये का चूना लगाने में कामयाब रहे.

गौरतलब हो कि अगस्त महीने में कॉसमॉस बैंक मुख्यालय का डाटा हैक कर 94 करोड़ 42 लाख की चोरी की गई थी. इस मामले में हांगकांग की एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड कंपनी को आरोपी बनाया गया. पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, बैंक के मुख्यालय के सर्वर को हैक कर वीसा और रूपी डेबिट कार्ड की जानकारी चुराकर विदेशों में तकरीबन 12 हजार बार ट्रांजेक्शन 78 करोड़ निकाल लिए गए. यह भी पढ़ें- एयर इंडिया का विमान त्रिची में दिवार से टकराया, बाल-बाल बचे 136 यात्री, मुंबई में करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग

यह सेंधमारी 11 और 13 अगस्त को हुई है. इस पूरी लुट को बैंक की स्विचिंग प्रणाली को हैक कर डमी कार्ड से 2 घंटे 13 मिनट में अंजाम दिया गया. यह मामला सामने आने के बाद कॉसमॉस बैंक ने अपने सारे सर्वर बंद कर दिए थे जिससे एटीएम, ऑनलाइन बैंकिग, मोबाइल बैंकिंग के ट्रांजैक्शन सब ठप्प पड़ गया था.