Fact Check: सावधान! बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर फ्रॉड, भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना खाता हो जाएगा खाली

Fact Check Bihar Free Electricity: आजकल बिहार में मुफ्त बिजली योजना के नाम पर एक नया ऑनलाइन फ्रॉड चल रहा है. धोखेबाज लोग आपको फोन करके या मैसेज भेजकर आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है.

क्या है मुफ्त बिजली योजना?

कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि राज्य के लोगों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. यह एक अच्छी खबर थी, लेकिन अब जालसाजों ने इसी खबर को लोगों को ठगने का जरिया बना लिया है.

कैसे हो रहा है ये फ्रॉड?

जालसाज लोगों को अनजान नंबरों से फोन कर रहे हैं. वे कहते हैं, "सरकार की मुफ्त बिजली योजना (150 यूनिट तक) का फायदा लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. हम आपको एक लिंक भेज रहे हैं, उस पर क्लिक करके अपनी जानकारी भर दीजिए."

जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, उसका फोन हैक हो सकता है. इसके बाद धोखेबाज आपके फोन से आपकी निजी जानकारी जैसे कि बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासवर्ड, आधार और अन्य बायोमेट्रिक जानकारी चुरा सकते हैं. इसका नतीजा यह हो सकता है कि आपके बैंक खाते से पैसे गायब हो जाएं.

क्या है सच्चाई? (PTI फैक्ट चेक)

जब इस मामले की जांच की गई, तो सच्चाई कुछ और ही निकली. बिहार के बिजली विभाग ने साफ-साफ कहा है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन या फॉर्म भरने की कोई जरूरत नहीं है.

सरकार की तरफ से मिलने वाली छूट अपने आप आपके बिजली के बिल में कम होकर आएगी. आपको इसके लिए अलग से कुछ भी करने की जरूरत नहीं है.

Bihar free electricity scheme

अगर ऐसा कॉल या मैसेज आए तो क्या करें?

बिजली विभाग ने लोगों से सावधान रहने को कहा है. अगर आपके पास भी ऐसा कोई फोन कॉल या मैसेज आता है, तो ये कदम उठाएं:

  1. लिंक पर क्लिक न करें: किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक न करें.
  2. जानकारी शेयर न करें: अपनी कोई भी निजी जानकारी, जैसे OTP, पासवर्ड, बैंक डिटेल्स या आधार नंबर, किसी के साथ फोन पर शेयर न करें.
  3. शिकायत करें: ऐसे फ्रॉड कॉल की शिकायत तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें.

सावधान रहें. सरकार की किसी भी योजना के लिए अनजान नंबर से आए फोन या मैसेज पर भरोसा न करें. यह जानकारी अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी जरूर शेयर करें, ताकि वे भी इस धोखेधड़ी से बच सकें.