नई दिल्ली: विदेशों में कमजोरी के रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों और फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के कारण बीते सप्ताह भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में तेजी बनी रही. इसी प्रकार उपभोक्ता उद्योगों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण चांदी के भाव में भी तेजी आई और इसकी कीमत 40,000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर से ऊपर बंद हुई.
बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के बीच चालू शादी विवाह के सीजन की वजह से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी बरकरार रही.
हालांकि विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण यहां तेजी पर कुछ अंकुश लग गया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना हानि प्रदर्शित करता सप्ताहांत में 1,282.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.41 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बंद हुई. पिछले सप्ताहांत सोना 1,287.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.67 डॉलर प्रति ट्राय औंस थी.
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान क्रमश: 33,100 रुपये और 32,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मजबूत शुरुआत हुई और यह क्रमश: 33,300 रुपये और 33,150 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई को छू गयी. बाद में सोने को जरूरी लिवाली समर्थन नहीं मिला और कीमतों में कुछ गिरावट आई.
इसके बावजूद सप्ताहांत में ये कीमतें कुल मिला कर 285 - 285 रुपये की तेजी दर्शाती क्रमश: 33,160 रुपये और 33,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. गिन्नी भी सप्ताहांत में तेजी के साथ 25,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई.
यह भी पढ़ें: सोना और चांदी के दामों में आई उछाल, गोल्ड 150 रुपये तो सिल्वर 410 रुपये प्रति ग्राम बढ़ा
हाजिर चांदी सप्ताह के अधिकांश भाग में सकारात्मक क्षेत्र में रहने के बाद सप्ताहांत में 250 रुपये की तेजी के साथ 40,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी सप्ताहांत में कुल मिला कर 273 रुपये की हानि के साथ 39,198 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.