प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति का संदेश दिया. रैली के दौरान उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए भावुक और आक्रामक भाषण दिया.
'ऑपरेशन सिंदूर' खत्म नही हुआ है
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज मैं सिंदूर खेला की धरती पर हूं, तो यहां से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बात करना जरूरी है." उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने की हिम्मत की थी, लेकिन हमारी सेना ने उन्हें जवाब दिया और सिंदूर की ताकत का अहसास करा दिया. मोदी ने जोर देते हुए कहा – "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है."
यह बयान देशभर में आतंकवाद के खिलाफ सरकार की नीति और सेना की कार्रवाई के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है.
पाकिस्तान पर तीखा हमला
अपने भाषण में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी खुलकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है. "जब से पाकिस्तान बना है, उसने सिर्फ आतंकवाद को पनाह दी है. बंटवारे के बाद से अब तक वो भारत में आतंक फैलाने की कोशिश करता रहा है. आतंकवाद और नरसंहार पाकिस्तानी सेना की पहचान बन गए हैं."
"Pakistan mustn't forget, We have HIT them THRICE by entering their territory.
~ We worship SHAKTI. I want to announce - Op SINDOOR isn't over yet."🔥
PM Narendra Modi warns Pakistan again👌🏼 pic.twitter.com/lh1SHDnNTq
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) May 29, 2025
भारत की जवाबी कार्रवाई का जिक्र
पीएम ने पहलगाम हमले के बाद भारत की प्रतिक्रिया को लेकर कहा कि देश अब चुप नहीं बैठता. उन्होंने याद दिलाया कि भारत पहले ही पाकिस्तान की धरती पर तीन बार घुसकर आतंकियों को मारा है.
उन्होंने दो टूक कहा – "अब भारत दुनिया को ये साफ कर चुका है कि अगर कोई हमला करेगा, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत अब चुनचुनकर आतंकियों को खत्म करना जानता है."
आखिरी संदेश – 'ये लड़ाई अभी जारी है'
प्रधानमंत्री के इस भाषण का मुख्य संदेश यह था कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. "बंगाल टाइगर की धरती से मैं 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से ऐलान करता हूं – ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है," मोदी ने कहा.
यह बयान उन सभी लोगों के लिए एक संदेश है जो भारत की ताकत को कम आंकते हैं – कि अब देश अपने दुश्मनों को बख्शने वाला नहीं.













QuickLY