
PBKS vs RCB TATA IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन के पहले क्वालीफायर में रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. जिसमें पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुलनपुर स्टेडियम में मुकाबला होगा. दोनों टीमों ने शानदार फॉर्म दिखाया है. जिससे चंडीगढ़ में रोमांचक मुकाबले की संभावना बन गई है. आगामी आरसीबी बनाम पीबीकेएस मुकाबले में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर सभी की नजरें रहेंगी. यह स्टार क्रिकेटर शानदार फॉर्म में है और इस मैच में आरसीबी के लिए बड़ा प्रभाव डाल सकता है. विराट कोहली इस सीजन आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बानाने वाले बल्लेबाज भी हैं. ऐसे में आज विराट कोहली इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. चलिए उसपर एक नजर डालते हैं.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पंजाब किंग्स के खिलाफ़ सबसे सफल आईपीएल बल्लेबाज़ हैं. जिन्होंने 1134 रन बनाए हैं. विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं और उनके पास आज के मुक़ाबले में 31 रन बनाकर वॉर्नर से आगे निकलने का सुनहरा मौक़ा है. कोहली ने पंजाब के खिलाफ 1104 रन बनाए हैं. वहीं नंबर तीन पर शिखर धवन हैं. जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 894 रन बनाए हैं.
आईपीएल इतिहास में पीबीकेएस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
डेविड वार्नर - 1134
विराट कोहली - 1104
शिखर धवन - 894
रोहित शर्मा - 872
फाफ डु प्लेसिस - 831
यहां आईपीएल प्लेऑफ में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
सुरेश रैना - 714
एमएस धोनी - 523
शुभमन गिल - 474
फाफ डु प्लेसिस - 390
शेन वॉटसन - 389
माइक हसी- 388
मुरली विजय - 364
ड्वेन स्मिथ - 351
विराट कोहली - 341
विराट कोहली आईपीएल प्लेऑफ में 341 रन बनाकर सूची में नौवें स्थान पर हैं. हालाँकि वह अभी भी शीर्ष स्थान पर मौजूद सुरेश रैना से काफ़ी पीछे हैं. लेकिन कोहली के पास फ़ाफ़ डु प्लेसिस को पीछे छोड़कर चौथा स्थान हासिल करने का पक्का मौका है.