Odisha Shocker: होमगार्ड के फिजिकल टेस्ट के दौरान 1 की मौत, 5 की हालत गंभीर, ओड़िशा के गजपति जिले की घटना से प्रशासन में हड़कंप (Watch Video)
Credit-(X,@News18Odia)

गजपति, ओड़िशा: ओड़िशा के गजपति जिले में होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें फिजिकल टेस्ट के दौरान एक उमेदवार की मौत हो गई तो वही पांच लोगों की तबियत काफी ज्यादा खराब हो गई. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम सुलंत मिशाल था. जानकारी के मुताबिक़ दौड़ते समय वह अचानक नीचे गिर पड़ा. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुलंत मूल रूप से पारिसाल गांव का रहनेवाला था और भर्ती के लिए यहां पहुंचा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर @News18Odia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

जिसमें देख सकते है कि बड़ी तादाद में युवा इस भर्ती में शामिल होने आएं थे. ये भी पढ़े:Jharkhand Excise Police Recruitment: झारखंड आबकारी पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा में 11 अभ्यर्थियों की मौत, बीजेपी ने JMM सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

होमगार्ड भर्ती के दौरान एक की मौत

फिजिकल टेस्ट के दौरान गिरा युवक

गजपति के एसपी जतिन पंडा ने बताया कि दो महीने पहले 144 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसमें 4000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. दौड़ की परीक्षा 2 किलोमीटर की थी, जिसे पुरुषों को 10 मिनट और महिलाओं को 12 मिनट में पूरा करना था. सुलंत ने दौड़ पूरी कर ली थी लेकिन फिनिशिंग लाइन पार करते ही वह गिर पड़ा और उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई.

पांच और हॉस्पिटल में भर्ती

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.फौरन सुलंत को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इस फिजिकल टेस्ट में हिस्सा ले रहे अन्य पांच अभ्यर्थियों की भी हालत बिगड़ी और उन्हें भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इनमें से एक को छुट्टी दे दी गई है जबकि बाकी का इलाज चल रहा है.

भीषण गर्मी और तैयारी की कमी बनी वजह?

हालांकि मौत की असल वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में गर्मी, पर्याप्त जल की कमी और शारीरिक रूप से पर्याप्त तैयारी न होना संभावित कारण माने जा रहे हैं. प्रशासन इस दिशा में और जांच कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण महजी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.