Viral Video: लखीमपुर खीरी में रेल फाटक हो रहा था बंद, फिर भी जबरन घुसा ई रिक्शा चालक, रेलवे स्टाफ ने दी ऐसी सजा, जिंदगी भर रहेगी याद
Credit-(@madanjournalist)

लखीमपुर,खीरी,उत्तर प्रदेश: कई बार आपने देखा होगा कि रेलवे गेट बंद होने के बावजूद लोग नीचे से चले जाते है, कई बार वाहन चालक भी बिना देखें ही आगे बढ़ने लगते है. जिसके कारण कई बार हादसे भी होते है. अब लखीमपुर खीरी का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद आपको भी ई रिक्शा चालक पर गुस्सा आएगा.लखीमपुर खीरी के गोला रोड स्थित कृष्णा टॉकीज के पास बुधवार की शाम एक ई-रिक्शा चालक रेलवे क्रॉसिंग के बीच फंस गया. दरअसल, जब फाटक बंद होने की प्रक्रिया में था, तब भी चालक ने लापरवाही से उसे पार करने की कोशिश की, जिससे स्थिति गंभीर हो गई.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:The Train Hit the Truck: अमेठी में मालगाड़ी ने मारी कंटेनर को टक्कर, रेलवे फाटक बंद होने से पहले ड्राइवर ने डाल दी थी अंदर गाड़ी, 100 फीट तक घसीटते हुए गया वाहन (Watch Video)

ई-रिक्शा चालक को मिली सजा

बड़ा हादसा टला

जैसे ही ई-रिक्शा रेलवे लाइन पर फंसा, वहां मौजूद लोग घबरा गए. इसी दौरान ट्रेन आने की सूचना मिली, जिससे अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सौभाग्यवश कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन एक बड़ा खतरा टल गया.

रेलवे स्टाफ ने चालक को सिखाया सबक

घटना से नाराज रेलवे गेटमैन और अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचे और चालक को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद भीड़ के सामने ही उससे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई गई, ताकि वह अपनी गलती से सबक ले.

घटना का वीडियो वायरल

इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में ई-रिक्शा चालक को शर्मिंदा करते हुए उठक-बैठक करते देखा जा सकता है.