चिड़िया के बच्चों को खाने के लिए घोंसले तक पहुंचा शिकारी सांप, ढाल बनी मां ने ऐसे सिखाया सबक (Watch Viral Video)
सांप को मां पक्षी ने सिखाया सबक (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: चाहे इंसान हो या फिर कोई जानवर, मां की ममता का इस दुनिया में किसी भी चीज से कोई मोल नहीं लगाया जा सकता है. एक मां अपनी संतान के लिए अपनी जान कुर्बान भी कर सकती हैं और अपनी संतान को नुकसान पहुंचाने वाले को करारा सबक भी सीखा सकती है. इंटरनेट पर ऐसे ढेरों वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिसमें बच्चों के लिए मां की ममता और त्याग देखने को मिलता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक सांप (Snake) चिड़िया (Bird) के बच्चों को खाने के लिए घोंसले (Nest) तक जा पहुंचता है, लेकिन तभी उनकी मां शिकारी सांप के सामने ढाल बनकर आ जाती है और उसे करारा सबक सिखाती है.

इस वीडियो को @Sora_Stud1o नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जिसे 3 करोड़ 60 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- हिम्मत हमेशा काम आती है, ये मां की ममता और साहस का नतीजा है. एक अन्य यूजर ने लिखा है- मां हमेशा अपने बच्चों की रक्षा करती है. तीसरे यूजर ने लिखा है- ये सांप इन चूजों के लिए खतरा है, वह अकेले नहीं लड़ सकती, उसे मदद के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत है. यह भी पढ़ें: दीदी, ये कौन सा शौक है? महिला के बालों में लिपटा दिखा जहरीला करैत, सिर पर सांप को रेंगते देख उड़े लोगों के होश (Watch Viral Video)

बच्चों को खाने के लिए चिड़िया के घोंसले तक पहुंचा शिकारी सांप

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पेड़ पर चिड़िया ने घोंसला बना रखा है, जिसमें उसके दो छोटे-छोटे बच्चे मौजूद हैं. जब एक शिकारी सांप की नजर चिड़िया के बच्चों पर पड़ती है तो शिकार करने के इरादे से वो घोंसले तक पहुंच जाता है, लेकिन उनकी मां सांप के सामने ढाल बनकर खड़ी हो जाती है और सांप के मुंह को अपनी चोंच से दबा लेती है. सांप खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश करता है, लेकिन वो चिड़िया की चोंच से खुद को आजाद नहीं कर पाता है, वहीं चिड़िया के बच्चे भी मुंह खोले ऊपर की तरफ देख रहे हैं.