दीदी, ये कौन सा शौक है? महिला के बालों में लिपटा दिखा जहरीला करैत, सिर पर सांप को रेंगते देख उड़े लोगों के होश (Watch Viral Video)
महिला के बालों में रेंगता सांप (Photo Credits: Instagram)

Krait Snake Viral Video: इंटरनेट और सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अटेंशन पाने व फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. रील्स या वीडियो को वायरल बनाने के लिए लोग अपनी जान तक को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे लोग अक्सर कुछ ऐसा करने की सोचते हैं, जिससे वो लोगों का ध्यान आसानी से अपनी तरफ खींच सके. कुछ लोग अजीबो-गरीब हरकतें या डांस करके फेमस होने की कोशिश करते हैं तो कुछ लोग इसके लिए जहरीले सांपों (Poisonous Snake) से खिलवाड़ करने से भी पीछे नहीं रहते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल(Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला की चोटी में जहरीला करैत सांप (Krait Snake) लिपटा हुआ नजर आ रहा है, सिर पर रेंगते इस खतरनाक सांप (Snake) को देख लोगों के मानों होश ही उड़ गए हैं.

इस हैरान करने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर kashikyatra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करोड़ो लोग देख चुके हैं और 3 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, इसके साथ ही अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज करा रहा हैं. एक यूजर ने लिखा है- दीदी, ये कौन सा शौक है? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- दीदी तुम तो नागिन हो, वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- नागिन ही नागिन के पास रह सकती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: आराम से सो रहा था शख्स तभी उसके सिरहाने आकर बैठ गया विशालकाय किंग कोबरा, फिर जो हुआ…

महिला की चोटी में लिपटा दिखा जहरीला करैत सांप

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kAshiKyaTrA (@kashikyatra)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने लंबी चोटी बना रखी है और उसकी चोटी से एक जहरीला करैत सांप लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है. ये सांप महिला के बालों में धीरे-धीरे रेंग भी रहा है, लेकिन महिला को न तो इससे डर लग रहा है और न ही उस पर इसका कोई असर हो रहा है. महिला को देखकर तो ऐसा लग रहा है, जैसे कि ये सांप उसका दोस्त है और उसे ऐसा करने की आदत है. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि सांप भी महिला को कोई नुकसान पहुंचाए बगैर आराम से उसके बालों में रेंग रहा है.