Pune Shocker: पुणे के इंदापूर तहसील के गांव में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें सोनोग्राफी करने के बाद बेटी नहीं चाहिए, इसको लेकर ससुरालवालों ने गर्भवती महिला पर दबाव डाला और उसका गर्भपात कराया. जिसमें महिला की मौत हो गई. इसके बाद नवजात को जमीन में गाड़ दिया.
गर्भपात के दौरान ज्यादा रक्तस्राव के कारण महिला की जान चली गई. इस घटना के बाद इंदापूर में खलबली मच गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने महिला के पति और सास ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही पति और ससुर को गिरफ्तार किया है,सास की तलाश जारी है. ये भी पढ़े:Pune CA Death Case: कर्मचारी की मौत पर अधिकारी ने कहा कि बिना लाइसेंस के चल रहा था ईवाई का पुणे कार्यालय
जानकारी के मुताबिक़ इंदापूर के वडापुरी गांव में रहनेवाली 23 वर्ष की ऋतुजा धोत्रे गर्भवती थी. उनके परिवार के लोगों को बेटा होने की उम्मीद थी. लेकिन गर्भलिंग चिकित्सा के दौरान परिवार को पता चला की उनके पेट लड़की है.
इसके बाद महिला के परिवार ने गर्भपात कराने का फैसला किया निजी हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने गर्भपात करके उस नवजात को जमीन में गाड़ दिया. गर्भपात एक बाद ज्यादा रक्तस्राव होने के कारण महिला की मौत हो गई.मृतक महिला के भाई इस घटना के बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया था. इस घटना के बाद मृतक महिला के घर मातम छा गया है.