Delhi: राजधानी में 100 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी के साथ चलेगी मेट्रो और बसें, खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं
मेट्रो (Photo Credits: Wikimedia Commons)

राजधानी दिल्ली (DeLhi) में कोरोना (COVID-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच दिल्ली मेट्रो को लेकर DDMA ने नई गाइडलाइन जारी की है. बुधवार से मेट्रो अब 100 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी के साथ चलेंगी. इस दौरान खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. बसें भी 100 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी के साथ चलेंगी. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा. स्टेशन और मेट्रो पर बिना मास्क पहने किसी भी यात्री को यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी. Delhi COVID-19 Update: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया- दिल्ली में केवल सप्ताहांत कर्फ्यू होगा, लॉकडाउन नहीं लगा है.

बता दें कि इससे पहले DDMA ने कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो और सरकारी बसों को 50 फीसदी सिटिंग क्षमता के साथ चलाने का फैसला किया था. लेकिन इसके बाद मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड पर लंबी लंबी लाइनें देखने को मिली थीं. दिल्ली वासियों को इससे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब DDMA ने अपना फैसला बदलकर एक बार फिर 100 फीसदी सिटिंग क्षमता के साथ मेट्रो और बस चलाने का फैसला किया है.

DMRC ने दी जानकारी

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5,481 नये मामले सामने आये, जो 16 मई के बाद सबसे अधिक हैं. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण से तीन और मरीजों की मृत्यु हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से यह जानकारी मिली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते साल 16 मई को कोविड-19 के 6,456 नये मामले सामने आये थे और 262 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 10.4 प्रतिशत रही थी.

दिल्ली में नए नियम लागू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में नए प्रतिबंध लागू किए गए हैं. दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा. शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक ये कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी. जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सारे सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे. सरकारी कर्मचारी ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करेंगे. निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को आने की इजाजत होगी.