दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुरु किया देश का पहला प्लाज्मा बैंक, हेल्पलाइन नंबर जारी कर मुख्यमंत्री ने दी इससे जुड़ी हर जानकारी
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है. ऐसे में कोरोना संकट (Corona Crisis) से निपटने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने भी कमर कस ली है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने राजधानी में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए देश के पहले प्लाज्मा बैंक (India's First Plasma Bank) की शुरुआत की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि आज से दिल्ली में प्लाज्मा बैंक (Plasma Bank) शुरू हो गया है. उन्होंने प्लाज्मा बैंक के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए, यह भी बताया कि कौन प्लाज्मा दान कर सकता है और कौन नहीं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक लोगों को प्लाज्मा लेने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन प्लाज्मा बैंक शुरू हो जाने से हम उम्मीद करते हैं कि लोगों की दिक्कत कम होगी. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा बैंक तभी सफल होगा, जब कोरोना से ठीक हुए लोग आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करेंगे. उन्होंने अपील की कि जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो आगे आएं और प्लाज्मा डोनेट करें.

प्लाज्मा डोनेट करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर उन्होंने बताया कि अगर आप प्लाज्मा डोनेट करने योग्य हैं और इच्छुक हैं तो आप हमें 1031 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप हमें 8800007722 पर वॉट्सऐप कर सकते हैं, जिसके बाद हमारे डॉक्टर आपकी एलिजिबिलिटी पता करने के लिए आपसे संपर्क करेंगे. यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के करीब पहुंचा, 24 घंटे में 2,442 नए केस

इस दौरान केजरीवाल ने यह भी बताया कि कौन प्लाज्मा दान कर सकता है और कौन नहीं. प्लाज्मा डोनेट करने के नियमों को बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा वही लोग डोनेट कर सकते हैं जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. प्लाज्मा डोनेट करने वालों की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए और वजन 50 किलो से कम नहीं होना चाहिए. जो महिलाएं एक बार भी प्रेग्नेंट हो चुकी हैं और जिन व्यक्तियों को कॉम्बोडिटीज है, वो लोग प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकते.

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबु होती जा रही है. राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 89,802 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की तादात 2800 के पार पहुंच चुकी है.