दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के करीब पहुंचा, 24 घंटे में 2,442 नए केस
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 5 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 17,400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,442 नए केस सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 89,802 पहुंच गया है.

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 61 मरीजों की मौत हुई इसी के साथ मरने वालों की संख्या 2,803 हो गई. राजधानी दिल्ली में अब तक 59,992 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. राजधानी में अभी 27,007 एक्टिव केस हैं, वहीं, 16,703 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना संकट के बीच अरविंद केजरीवाल बोले-दिल्ली में मरीजों की संख्या हो रही है कम, हालात हो रहे हैं बेहतर.

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार जारी-

देश में बुधवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 से पीड़ित 18,653 नए मामले सामने आए. जबकि इस अवधि में 507 संक्रमितों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में महामारी के कुल 5 लाख 85 हजार 493 मरीज हो गए है और 17 हजार 400 ने दम तोड़ा.

कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस संकट की स्थिति में सुधार हो रहा है. केजरीवाल ने कहा, 'यह अनुमान लगाया गया था कि 30 जून तक दिल्ली में 1 लाख मामले होंगे, जिनमें से 60,000 सक्रिय मामले होंगे, लेकिन आज हमारे पास केवल 26,000 सक्रिय मामले हैं. यह सभी की कड़ी मेहनत का परिणाम है.