![सर्दी से पहले फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, प्रदूषण के बढ़ने से कई इलाकों में छाया स्मॉग सर्दी से पहले फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, प्रदूषण के बढ़ने से कई इलाकों में छाया स्मॉग](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/25-1-380x214.jpg)
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सर्दी का मौसम आने से पहले एक बार फिर हवा की गुणवत्ता (Air Quality) ख़राब होती जा रही है. आज जारी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में हवा ख़राब स्थिति पर पहुंच गई है. वहीं कुछ जगहों पर प्रदूषण (Pollution) बढ़ने के कारण स्मॉग (Smog) भी देखा गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक लोधी रोड क्षेत्र में पीएम 2.5 का स्तर 185 यानी 'मध्यम' और पीएम 10 का स्तर 201 यानी खराब श्रेणी में पहुंच गया है. दरअसल दशहरे के मौके पर रावण दहन से दिल्ली में वायु प्रदुषण का स्तर बढ़ गया. माना जा रहा है कि आने वाले समय में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स और भी ख़राब होने के पूरे आसार है.
हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया था कि केंद्र द्वारा उठाए गए कई कार्यक्रम से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हवा की स्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में बेहतर वायु गुणवत्ता का श्रेय लेते हुए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं.
यह भी पढ़े- वायु प्रदुषण ने बजाई खतरे की घंटी: घटती जा रही है भारतीयों की उम्र, ऐसे करें बचाव
Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 185 in 'Moderate' category and PM 10 at 201 in 'Poor' category, in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. Smog seen in the skies of the national capital today. pic.twitter.com/K2SpuRsmQj
— ANI (@ANI) October 11, 2019
पिछले साल दिसंबर महीने में दिल्ली में 19 इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में और 10 इलाकों में ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई. 201 और 300 के बीच के एक्यूआई को ‘खराब’, 301 और 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है. 'गंभीर' श्रेणी में स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में मुश्किल होती है और डॉक्टर शारीरिक गतिविधि कम से कम रखने की सलाह देते हैं.