Virat's Emotional message: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली ने पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतकर जाहिर की दिल की बात, बोले-

Virat's Emotional message:  'मुझे आपने 18 साल इंतजार करवाया'... आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद इमोशनल हुए विराट कोहली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है. इस टीम ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह रन से हराया. विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. कोहली खिताबी मैच जीतने के बाद बेहद भावुक नजर आए थे. विराट कोहली ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसके साथ एक इमोशनल मैसेज भी लिखा, "इस टीम ने सपने को संभव बनाया है.

एक ऐसा सीजन, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. हमने पिछले ढाई महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है। यह आरसीबी के फैंस के लिए है, जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा." उन्होंने आगे लिखा, "यह इस टीम के लिए मैदान पर खेलने की हर कोशिश के लिए है. जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- आपने मुझे आपको (ट्रॉफी) उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, मेरे दोस्त, लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा." विराट ने मंगलवार को पंजाब किंग्स पर छह रन की जीत के बाद कहा, "ये 18 साल बहुत लंबे रहे हैं. मैंने अपनी युवा अवस्था, अपने सबसे अच्छे फॉर्म वाले दिन और अपना पूरा अनुभव इस टीम को दिया है. हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की, हर बार अपना सब कुछ झोंक दिया. यह भी पढ़ें: Most Runs & Wickets In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप पर प्रसिद्ध कृष्णा ने जमाया कब्जा, यहां देखें टॉप-10 स्कोरर बल्लेबाजों और विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट

अब जाकर यह पल मिलना अविश्वसनीय अहसास है। कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा. जब आखिरी गेंद फेंकी गई, तो मैं भावनाओं में बह गया." विराट कोहली ने आरसीबी के पुराने टीम साथी एबी डिविलियर्स के लिए कहा, "एबी ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया है, वो शानदार है. मैंने उन्हें कहा, 'ये जीत जितनी हमारी है, उतनी ही आपकी भी है .मैंचाहता हूं कि आप हमारे साथ इसे सेलिब्रेट करो.' वो पिछले चार साल से रिटायर हैं, लेकिन अब भी सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' उनके ही नाम है. इससे पता चलता है कि उन्होंने इस टीम, इस लीग और मुझ पर कितना असर डाला है. उन्हें इस ट्रॉफी को उठाने वाले मंच पर होना चाहिए .

" विराट ने कहा, "ये जीत मेरे लिए सबसे ऊपर है. मैं इस टीम के साथ वफादार रहा हूं. कई बार और रास्ते भी नजर आए, लेकिन मैंने इन्हें चुना और इन्होंने भी मुझे चुना। मेरा दिल और आत्मा बेंगलुरु के साथ है. एक हाई-इंटेंसिटी टूर्नामेंट है. मैं बड़े टूर्नामेंट और बड़े लम्हे जीतना चाहता हूं. आज की रात मैं एक बच्चे की तरह सुकून से सोऊंगा. मैं हमेशा अपने आप को बेहतर करने की राह देखता हूं - फील्डिंग में भी कुछ ऐसा करूं, जिससे फर्क पड़े." उन्होंने आगे कहा, "भगवान ने मुझे नजरिए और टैलेंट दोनों से नवाजा है. मैंने सिर झुकाकर जितना हो सका उतनी मेहनत की. नीलामी में लोगों ने हमारी रणनीति पर सवाल उठाए, लेकिन हमें अपनी टीम पर भरोसा था. मैनेजमेंट ने हमें सकारात्मक बनाए रखा, खिलाड़ी अद्भुत थे. ये पल मेरे लिए सबसे बेहतरीन हैं.